दिल्ली में रिपब्लिक डे पर विजय चौक से लाल किला तक परेड को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक के खास इंतजाम किए गए हैं. ऐसे में यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अडवाइजरी जारी की है.
रिपब्लिक डे पर केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे. इनके अलावा हर स्टेशन पर यात्रियों के लिए मेट्रो सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.
ये है परेड का तय कार्यक्रम
ट्रैफिक पुलिस ने बताया, ''रिपब्लिक डे परेड सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर विजय चौक से शुरू होगी. यह परेड राजपथ, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग से गुजरते हुए लाल किले तक जाएगी. इसके अलावा इंडिया गेट पर सुबह 9 बजे एक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा.''
इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि परेड के रूट को ध्यान में रखते हुए कुछ सड़कों पर वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी.
इन रूटों पर रहेगी ट्रैफिक पर रोक
एक ट्रैफिक अडवाइजरी के मुताबिक, 25 जनवरी को शाम 6 बजे से परेड होने तक राजपथ पर, विजय चौक से इंडिया गेट तक वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी.
इसके अलावा 25 जनवरी को रात 11 बजे से परेड होने तक रफी मार्ग, जनपथ, मानसिंह रोड से राजपथ पर क्रॉस ट्रैफिक की अनुमति नहीं होगी. सी-हेक्सागन-इंडिया गेट 26 जनवरी को रात 2 बजे से परेड के तिलक मार्ग पार करने तक बंद रहेगा.
ट्रैफिक पुलिस की यात्रियों को सलाह
ट्रैफिक पुलिस के जॉइंट कमिश्नर आलोक कुमार ने बताया कि रिपब्लिक डे को तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग पर सुबह 10 बजे से दोनों तरफ से वाहनों के गुजरने पर रोक रहेगी. कुमार ने कहा, ''उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे लोगों के लिए कोई रोक नहीं रहेगी. हालांकि, फिर भी किसी संभावित देरी को टालने के लिए उन्हें सही समय पर यात्रा की योजना बनाने की सलाह है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)