भारी-भरकम चालान कटने की खबरें लगातार आ रही हैं. लेकिन इस बार दिल्ली में कटे चालान ने तो सारे रिकॉर्ड ही तोड़ डाले. एक ट्रक का 2 लाख 500 रुपये का चालान कटा है. जानकारी के मुताबिक, राम किशन नाम के इस शख्स पर ओवरलोडिंग समेत दूसरी वजहों से फाइन लगा है. इससे पहले 5 सितंबर को दिल्ली में एक ट्रक का एक लाख 41 हजार 700 रुपये का चालान हुआ था. ट्रक पर तय सीमा से ज्यादा सामान लदा होने के चलते उसे रोका गया और बाद में चालान किया गया था.
राज्य ट्रैफिक फाइन कम करेंगे तो न लोग नियम मानेंगे,न डरेंगे: गडकरी
चालान कटने की खबरों के बीच 11 सितंबर को केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कहा था कि ट्रैफिक के ये नियम कानून लोगों की जिंदगी बचाने की कोशिश है न कि रेवेन्यू बढ़ाने का तरीका.
ये रेवेन्यू इनकम स्कीम नहीं है, क्या आप 1,50,000 लोगों की मौत से परेशान नहीं हैं? अगर राज्य सरकार इसे कम करना चाहती है, तो क्या ये सच नहीं है कि लोग न तो कानून मानेंगे और न ही इससे डरेंगे.नितिन गडकरी, केंद्रीय परिवहन मंत्री
केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कहा कि अगर लोगों के पास पूरे दस्तावेज हैं और वो नियम-कानून मानते हैं तो फाइन का तो सवाल ही नहीं उठता है.
अजब-गजब चालानों की लंबी है लिस्ट
1. शराब पीकर चला रहा था ट्रैक्टर, कटा 59000 का चलान
गुरुग्राम में 2 सितंबर को एक शख्स शराब के नशे में ट्रैक्टर चला रहा था. पुलिस ने धर दबोचा और सीधा 59,000 का चालान काट दिया. पुलिस ने बताया कि शराब पीकर ट्रैक्टर चलाने के साथ ड्राइवर के पास जरूरी कागजात भी नहीं थे.
2. 26000 का ऑटो, 52500 का कट गया चालान
भुवनेश्वर में एक ऑटो चालक का 52 हजार 500 का चालान कटा तो वो ऑटो छोड़कर ही भाग गया. उसका कहना है कि वो ऑटो वापस नहीं लेगा. बता दें कि ऑटो चालक के मुताबिक उसने सेकेंड हैंड ऑटो रिक्शा 26 हजार में खरीदा था और बेचने जाता तो 10 हजार भी नहीं मिलते. ऊपर से इतना बड़ा जुर्माना लग गया. 52 हजार 500 के चालान का हिसाब ऐसा है कि ऑटो रिक्शा ड्राइवर के नाम पर ऑटो नहीं था, प्रदूषण फैला रहा था, बीमा नहीं था, गलत लेन में ड्राइविंग कर रहा था. इन सबको मिलाकर पुलिस ने जुर्माना ठोंक दिया.
3. फरीदाबाद में बुलेट चालक को 35 हजार की चोट
फरीदाबाद में एक बुलेट पर तीन लोग सवार थे. पुलिस ने पकड़ा और 35 हजार का चालान थमा दिया. बुलेट सवार का कसूर ये था कि उसके पास न तो लाइसेंस था, न ही आरसी और ऊपर से तीन लोग सवार थे और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था.
4. 15 हजार की स्कूटी, 23 हजार का चालान
दिल्ली के रहने वाले दिनेश मदान स्कूटी से गुरुग्राम गए थे. दिनेश के पास भी लाइसेंस, प्रदूषण से जुड़े कागज, आरसी नहीं थे साथ ही हेलमेट भी नहीं पहना था. इन सबका जुर्माना मिलाकर पुलिस ने कुल 23 हजार का चालान काट दिया.
5. गुरुग्राम में ऑटो चालक का कटा 32 हजार 500 का चालान
गुरुग्राम में एक और ऐसा ही एक और चालान कटा. एक ऑटो चालक को पुलिस ने गुरुग्राम के ब्रिस्टल चौक पकड़ा. ऑटो चालक के पास आरसी, डीएल, पॉल्युशन और इंश्योरेंस नहीं था. इन सभी नियमों के उल्लंघन के लिए पुलिस ने ऑटो चालक पर साढ़े 32 हजार का जुर्माना लगा दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)