ADVERTISEMENTREMOVE AD

TRAI DTH Rules:1 फरवरी से बदल रही TV की दुनिया, अपना पैक चेक किया?

10 पॉइंट में TRAI  के नए नियमों को समझें

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

31 जनवरी TRAI की डेडलाइन है, जिसके बाद DTH अपने नियम बदल देगा. डीटीएच यूजर्स को कंपनियां मैसेज भेजकर लगातार चेता रही है. इसमें कहा जा रहा है कि 1 फरवरी से टीवी देखने के तौर-तरीके बदलने जा रहे हैं. नए टर्म्स के साथ सबकुछ नया है. नए पैक नए तरीके से रेट होने वाले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
क्या अला कार्टे का नाम सुना है? अला कार्टे का मतलब है कि अब यूजर अपने मनपसंद चैनल चुन सकते हैं और उसी हिसाब से पैसे दे सकते हैं. यानी आप जो चैनल देखेंगे, उसी के पैसे देंगे. 

अब जरा TRAI के इन पॉइंट्स पर नजर डालें

  • TRAI के नए रेगुलेशन के तहत ala carte को अनिवार्य कर दिया गया है. बेस पैक में 100 चैनल होंगे, जिसमें Free To Air चैनल शामिल होंगे. इस बेस पैक के लिए यूजर को 130 रुपए चुकाने होंगे. इसी पैक में दूरदर्शन के 25 चैनल भी शामिल होंगे,जो कि फ्री टू एयर हैं.
  • इस बेस पैक में आप अपने मनपसंद चैनल रख सकते हैं जिसके लिए यूजर को अलग-अलग चैनल के पैसे देने होंगे. हर चैनल की कीमत भी अलग-अलग है.
  • सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां चैनलों के बुके पैक भी दे रहे हैं. जैसे जी नेटवर्क है तो उसके पैक में आप जी से जुड़े सभी चैनल ले सकते हैं.
  • अगर आप बेस पैक लेते हैं और फिर आपको उससे ज्यादा चैनल चाहिए, तो आप सभी चैनलों के लिए अलग से पैसे देकर वो चैनल चालू करवा सकते हैं. कई कंपनियां अपने तैयार किए गए कस्टमाइज्ड प्लान बेच रहे हैं. यूजर उसमें से भी चुन सकते हैं.
  • अगर आप HD चैनल देखने का सुख चाहते हैं तो ये पॉइंट आपके लिए है. HD चैनल SD चैनलों से महंगे होने वाले हैं. हालांकि बेस पैक में एचडी और एसडी दोनों चैनल होंगे. लेकिन एक एचडी चैनल दो एसडी चैनल के बराबर होगा.
  • अगर आप पैसा खर्च नहीं करना चाहते और केवल फ्री टु एयर चैनल ही देखना चाहते हैं, तब भी आपको नेटवर्क कैपेसिटी के लिए 154 रुपये देने होंगे.
0

तो अब यूजर क्या करें?

  • यूजर 31 जनवरी से पहले अपना प्लान चुनें और अपने केबल ऑपरेटर से या डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर से बात कर लें.
  • ट्राई की वेबसाइट पर जाएं, वहां एक वेब बेस्ड ऐप्लीकेशन है, उसे यूज करके आप ये पता कर सकते हैं कि कौन सा चैनल कितने का है. यूजर अपने हिसाब से चैनल जोड़ कर ये देख सकते हैं कि आपको टोटल कितने पैसे देने होंगे. अपना पैक भी बना सकते हैं.
  • अगर यूजर ने DTH ऑपरेटर से लंबे समय वाला प्लान लिया है, तो वो उसे एक्सपायर न हो तक जारी रख सकते हैं. इसके बाद ही नया प्लान शुरू होगा.
  • यूजर के लिए एक खुशखबरी ये भी है कि अगर कंपनी उसके समस्या के समाधान 72 घंटों में नहीं करती, तो इसमें यूजर को अलग से कोई पैसे नहीं देने होंगे.
  • https://channel.trai.gov.in/index.html इस लिंक पर जा कर आप अपने प्लान और चैनलों की जानकारी पा सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×