देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की वजह 11 महीने बंद रहने के बाद कश्मीर घाटी और जम्मू डिवीजन के बीच ट्रेन सेवा सोमवार से फिर से शुरू होने जा रही है. एक अधिकारी ने बताया,
महामारी की वजह से 11 महीने तक निलंबित रहने के बाद बारामूला और बनिहाल के बीच ट्रेन सेवाओं को सोमवार से आंशिक रूप से फिर से शुरू किया जाएगा.
उत्तरी रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, "बारामूला और बनिहाल के बीच कल (रविवार) 137 किमी का ड्राई रन आउट किया गया. आधिकारिक तौर पर ट्रेन का समय बनिहाल से सुबह 11.25 बजे और बारामुला से सुबह 9.10 बजे होगा,
अधिकारी ने कहा, "परिचालन के आंशिक रूप से दोबारा शुरू होने के बाद बनिहाल और बारामूला के बीच रोजाना दो ट्रेनें चलेंगी. जम्मू डिवीजन में बनिहाल से कश्मीर डिवीजन के बारामूला तक ट्रेन सेवा के बीच में 17 स्टेशन हैं.
बता दें कि कोरोना की वजह से देशभर में रेल सेवा महीनों तक बंद करनी पड़ी थी, रेल के अलावा हवाई सेवा भी बंद करनी पड़ी, लेकिन धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया.
ये भी पढ़ें- मुंबई: आम लोगों के लिए खुली लोकल ट्रेन, कैसा रहा लोगों का अनुभव?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)