ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी के अलीगढ़ में ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, सभी 6 लोग सुरक्षित

बिजली के तारों में उलझने के बाद नीचे गिरा विमान

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी के अलीगढ़ में एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट अचानक क्रैश हो गया. धनीपुर हवाई पट्टी के नजदीक यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. बताया जा रहा है कि जैसे ही विमान लैंड करने के लिए नीचे उतरा अचानक बिजली के तारों से टकरा गया. जिसके बाद विमान ने संतुलन खोया और जमीन पर गिर गया. हालांकि जब यह विमान क्रैश हुआ तो वह जमीन से ज्यादा दूर नहीं था. इसी के चलते विमान में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया.

जानकारी के मुताबिक इस विमान में कुल 6 लोग सवार थे. विमान के नीचे गिरते ही कुछ ही देर बाद उसमें आग लग गई. लेकिन आग लगने से पहले ही विमान में सवार सभी लोगों सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे हुआ हादसा?

सिटी मजिस्ट्रेट के मुताबिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट बिजली की तारों के चलते क्रैश हुआ. एयरक्राफ्ट जैसे ही लैंड होने के लिए नीचे की तरफ आया, तभी उसके एक पहिए पर तार अटक गई. जिसके चलते विमान ने अपना संतुलन खोया और नीचे जमीन पर गिर गया. मजिस्ट्रेट के मुताबिक विमान में सवार किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई है. फिलहाल विमान में लगी आग को बुझा लिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×