ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, कोहरे में भी जल्दी घर पहुंचेंगे आप

अब कोहरे या मौसम की दूसरी कठिनाइयों के समय ट्रेन अधिक रफ्तार से चलेगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अब कोहरे या मौसम की दूसरी कठिनाइयों के समय ट्रेन अधिक रफ्तार से चलेगी. फिलहाल ट्रेन खराब मौसम या कोहरे हालात में 60 किलोमीटर हर घंटे की रफ्तार से चलती हैं, जो बढ़कर 75 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी. रेलवे बोर्ड की दो फरवरी को हुई एक बैठक के दौरान इस बारे में फैसला लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोर्ड ने सभी जोन को इस जानकारी दी

रेलवे बोर्ड ने बुधवार को सभी रेलवे जोन को भेजे गए लेटर में कहा, ‘‘लोकोमोटिव में कोहरे से जुड़े उपकरणों के इस्तेमाल से मौसम की कठिन परिस्थितियों में मौजूदा 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को बढ़ाकर 75 किलोमीटर प्रति घंटे कर दिया गया है, और ये लोको पायलट के विवेक पर निर्भर करेगा कि उसे किस रफ्तार से ट्रेन चलानी चाहिए,'' अधिकारियों ने कहा कि जीपीएस से लैस कोहरा सुरक्षा उपकरण लोको पायलट को आने वाले सिग्नल की जानकारी देंगे. इस उपकरण का इस्तेमाल कई रेल में किया जाने लगा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×