ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस में शामिल हुईं ट्रांसजेंडर अप्सरा, मिली बड़ी जिम्मेदारी 

कांग्रेस पार्टी ने पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस पार्टी ने पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. ट्रांसजेंडर पत्रकार अप्सरा रेड्डी कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं और शामिल होते ही कांग्रेस ने उन्हें अखिल भारतीय महिला कांग्रेस में राष्ट्रीय महासचिव का पद दे दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अप्सरा रेड्डी का पार्टी में स्वागत किया और इंडियन नेशनल कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से फोटो शेयर की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजनीति में अनुभव

कांग्रेस पार्टी ने पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

अप्सरा रेड्डी का इससे पहले राजनीति में अच्छा खासा अनुभव रहा है. अप्सरा इससे पहले AIADMK की प्रवक्ता के तौर पर काम कर चुकी हैं. इसके अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी के लिए भी उन्होंने काम किया था. बताया जा रहा है कि उन्होंने करीब एक महीने के बाद बीजेपी का दामन छोड़ दिया था.

अप्सरा ने अपना सेक्स चेंज करवाया था, जिसके लिए उन्हें समाज में कई लोगों के बुरे कमेंट्स का भी सामना करना पड़ा. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि सेक्स चेंज करने के बाद लोगों का व्यवहार उनके प्रति बदल गया. हालांकि इसके लिए वो किसी को दोष नहीं देती हैं.
0

ऑस्ट्रेलिया से की ग्रेजुएशन

अप्सरा रेड्डी ने जर्नलिज्म की पढ़ाई ऑस्ट्रिलिया में की है. इसके बाद ब्रिटेन से उन्होंने मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की. उनकी शुरुआती पढ़ाई तमिलनाडु में हुई. अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने यूनिसेफ के साथ मिलकर काम किया और कई हेल्थ कैंपेन का भी हिस्सा रहीं. इसके बाद अप्सरा ने बीबीसी सहित कई बड़े न्यूज पेपर्स के साथ काम किया.

कांग्रेस पार्टी ने पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चला चुकी हैं कई कैंपेन

कांग्रेस में शामिल हुईं अप्सरा रेड्डी इससे पहले कई सोशल कैंपेन चला चुकी हैं. उन्होंने वुमन एंपावरमेंट, करप्शन, महिलाओं पर होने वाली घरेलू हिंसा जैसे मुद्दों पर कई बड़े कैंपेन चलाए. इसके बाद उन्होंने राजनीति में आने का फैसला लिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×