ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब एक्सप्रेस ट्रेन के किराए पर शताब्दी में कर सकेंगे सफर

रेलवे की ये नई योजना 1 अप्रैल से शुरू होगी.  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. रेलवे एक अप्रैल से नई योजना शुरू करने जा रही है. इस योजना के तहत अगर आपने मेल या एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट बुक किया है और आपका नाम वेटिंग लिस्ट में रह जाता है, तो आपको राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी ट्रेनों में सफर करने का मौका मिल सकता है. इसके लिए आपको टिकट बुक करते समय विकल्प ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इसके लिए यात्रियों से कोई एक्सट्रा पैसा नहीं लिया जाएगा और न ही किराए में अंतर होने पर कुछ रिफंड किया जाएगा. रेलवे की ये नई योजना 1 अप्रैल से शुरू होगी.  

रेलवे ने इस योजना को 'विकल्प' नाम दिया है. ये योजना राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी सभी ट्रेनों में लागू होगी. इसके तहत इन ट्रेनों की खाली सीटों को भरा जाएगा. आपको बता दें कि रेलवे को टिकट कैंसिल की वजह से एक साल में तकरीबन 7500 करोड़ रुपये रिफंड करना पड़ता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×