ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईमानदार करदाताओं को परेशान न करें : पीएम मोदी  

करदाताओं को अपने परिवार की तरह समझें अधिकारी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट

नए IRS अधिकारियों को पीएम की नसीहत

  • काम के वक्त भरोसे का भाव रखें अधिकारी.
  • मानवीय दृष्टिकोण अपनाएं अधिकारी.
  • देश में कानून मानने वालों की तादाद ज्यादा.
  • लोग देशहित में कानून का पालन करना चाहते हैं.
  • प्रत्येक नागिरक को परिवार के सदस्य की तरह ट्रीट करें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि ईमानदार करदाताओं को कभी भी परेशान नहीं किया जाना चाहिए. भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 167 प्रोबेशनर्स अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए मोदी ने उनसे काम के वक्त भरोसे का भाव रखने और मानवीय टृष्टिकोण अपनाकर काम करने की बात कही.

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में कानून को मानने वाले लोगों की संख्या बहुत अधिक है और वे लोग देशहित में कानून का पालन करना चाहते हैं.

एक सरकारी बयान में कहा गया है, “उन्होंने कहा कि सरकार की राजस्व नीति को लागू करने के दौरान अपने ईमानदार करदाता को परेशान नहीं किया जाना चाहिए.”

इन अधिकारियों के सिलसिलेवार ढंग से किए गए सवालों का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अधिकारियों को यह निश्चित रूप से महसूस करना चाहिए कि प्रत्येक नागरिक उसके परिवार का सदस्य है.

यदि यह भाव रहेगा तो अधिकारी थके हुए नहीं महसूस करेंगे.

मोदी ने 45 मिनट तक चली इस बातचीत में अपने जीवन और राजनीतिक अनुभव से जुड़े कई किस्से सुनाए. इनका मकसद इन अधिकारियों को संवेदनशील एवं मानवीय दृष्टिकोण अपनाने के महत्व को समझाना था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×