ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र सरकार की होर्डिंग के लिए कटवाए गए पेड़, इजाजत किसने दी?

वर्ली में स्थित PWD विभाग की कावेरी बिल्डिंग के सामने होर्डिंग को लगाया गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के विधानसभा क्षेत्र वर्ली में रातों रात कई पेड़ों को कटवा दिया गया क्योंकि ये पेड़ सरकार की नई कॉमर्शियल होर्डिंग के बीच आ रहे थे. इस घटना के बाद सवाल किया जा रहा है कि आखिरकार इन पेड़ों को काटने की इजाजत किसने दी?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आदित्य ठाकरे को पर्यावरण प्रेमी माना जाता है, जब उन्हें पर्यावरण मंत्रालय दिया गया तो उन्होंने खुशी जाहिर की थी और पर्यावरण को लेकर अच्छे काम करने का संकल्प लिया था. लेकिन उनके ही विधानसभा क्षेत्र में पेड़ों को निर्मम तरीके से काटने की खबर सामने आई है.

बताया जा रहा है कि पहले करीब 10 पेड़ों को काटा गया और बाद में 10 पेड़ों को केमिकल इंजेक्शन लगाया गया, जिससे पेड़ अपने आप सूख जाएं.

कावेरी बिल्डिंग के सामने लगाया गया है होर्डिंग

मुंबई के वर्ली में स्थित PWD विभाग की कावेरी बिल्डिंग के सामने होर्डिंग को लगाया गया है. इस बिल्डिंग में कोर्ट के जज, मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी रहते हैं. उन्होंने द क्विंट को बताया कि पेड़ों को केमिकल इंजेक्शन देकर खत्म किया गया है.

पुलिस ने नहीं दर्ज की शिकायत

PWD बिल्डिंग के पास बीएमसी स्कूल के अंदर भी करीब 5 पेड़ों को काटा गया है. बताया जा रहा है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी. लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की. वहीं, बीएमसी के अधिकारियों ने भी कोई कार्रवाई नहीं की.

एमएनएस ने इस मामले में बीएमसी कमिश्नर को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है.

बता दें नियमों के मुताबिक, नये होर्डिंग को परमिशन तब दी जाती है, जब उसके सामने कोई पेड़ न हो. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि बीएमसी ने नियमों की अनदेखी कर होर्डिंग लगाने की इजाजत कैसे दे दी और पेड़ किसके निर्देश पर काटे गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×