ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीन तलाक मामले की याचिकाकर्ता इशरत जहां बीजेपी में शामिल

इशरत जहां के पति ने दुबई से 2014 में फोन पर तीन बार ‘तलाक’ बोलकर उन्हें तलाक दे दिया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तीन तलाक मामले में पांच याचिकाकर्ताओं में से एक इशरत जहां बीजेपी में शामिल हो गई हैं. इशरत ने पश्चिम बंगाल में 31 दिसंबर को हावड़ा स्थित ऑफिस में बीजेपी ज्वाइन कर ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इशरत को बीजेपी की हावड़ा इकाई ने सम्मानित किया और फिर पार्टी में उन्हें शामिल किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इशरत जहां के पति ने दुबई से 2014 में फोन पर तीन बार ‘तलाक’ बोलकर उन्हें तलाक दे दिया था.

बीजेपी ज्वाइन करने के बाद इशरत ने कहा कि पार्टी में शामिल होकर उन्हें अच्छा लग रहा है. उन्होंने तीन तलाक पर कानून बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया.कहा जा रहा है कि लोकसभा में तीन तलाक के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह संरक्षण अधिनियम)-2017 विधेयक के पास होने के बाद इशरत ने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया.

पति ने फोन पर दिया था तलाक

31 साल की इशरत ट्रिपल तलाक के दुरुपयोग के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ीं. इशरत के पति ने उन्हें लड़का पैदा न होने पर फोन पर ही तलाक दे दिया था. तीन लड़कियों के बाद एक लड़का भी पैदा हुआ था, लेकिन फिर उनके पति खुश नहीं हुए. उनके पति और लड़के चाहते थे. 2015 में उनके पति दूसरी शादी कर दुबई चले गए थे.

ये भी पढ़ें-

ट्रिपल तलाक से पीड़ित इशरत जहां ने बयां किया दिल का दर्द

इशरत ने 2016 में याचिका दायर की थी

इशरत जहां ने अगस्त 2016 में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने 22 अगस्त 2017 को पांच जजों की संवैधानिक पीठ में से तीन जजों ने तलाक-ए बिद्दत यानी तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित कर दिया था. इसके बाद केंद्र सरकार ने मुस्लिम महिला विधेयक-2017 लोकसभा में पेश किया और इसे बिना संशोधन के पास भी करवा लिया गया.

इस बिल को अब राज्‍यसभा में भेजा जाना है. वहां से पास होने के बाद इसे अंतिम मुहर के लिए राष्‍ट्रपति के पास भेजा जाएगा. तब यह कानून का रूप ले लेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×