झारखंड (Jharkhand) के दुमका में एक ट्रिपल तलाक (Tripple Talaq) का मामला सामने आया है. आरोप है कि लगातार 3 बेटियां होने पर एक शख्स ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. पीड़ित महिला ने मामले में पुलिस में केस दर्ज कराया है.
बिछिया पहाड़ी की रहने वाली 28 वर्षीय महिला ने पुलिस को दी शिकायत में पति पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मामले में शिकारीपाड़ा पुलिस ने आईपीसी और ट्रिपल तलाक कानून के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
महिला ने शिकायत में बताया है कि 2011 में उसकी शादी हुई थी और तीन बेटियां होने के बाद से आरोपी उसे प्रताड़ित कर रहा है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार मामले में पंचायत भी हुई थी, लेकिन इसके बाद भी पति नहीं माना और महिला को तलाक दे दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)