ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड में सामने आया ट्रिपल तलाक केस, बेटियां पैदा होने पर तलाक देने का आरोप

दुमका पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड (Jharkhand) के दुमका में एक ट्रिपल तलाक (Tripple Talaq) का मामला सामने आया है. आरोप है कि लगातार 3 बेटियां होने पर एक शख्स ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. पीड़ित महिला ने मामले में पुलिस में केस दर्ज कराया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिछिया पहाड़ी की रहने वाली 28 वर्षीय महिला ने पुलिस को दी शिकायत में पति पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मामले में शिकारीपाड़ा पुलिस ने आईपीसी और ट्रिपल तलाक कानून के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

महिला ने शिकायत में बताया है कि 2011 में उसकी शादी हुई थी और तीन बेटियां होने के बाद से आरोपी उसे प्रताड़ित कर रहा है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार मामले में पंचायत भी हुई थी, लेकिन इसके बाद भी पति नहीं माना और महिला को तलाक दे दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×