त्रिपुरा से बीजेपी को शुभ संकेत मिल रहे हैं. भगवा पार्टी एक बार फिर 60 सीटों वाली त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है. इंडिया टुडे एग्जिट पोल के मुताबिक, त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी 36-45 सीटें जीत सकती है. वहीं Zee Matrize एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 29-36 सीटें मिल सकती हैं.
India Today-My Axis India के एग्जिट पोल के अनुसार त्रिपुरा में
बीजेपी- 36-45 सीट
टिपरा को 9-16 सीट
लेफ्ट-कांग्रेस को 6-11 सीट
Zee Matrize के एग्जिट पोल के अनुसार त्रिपुरा में
बीजेपी को 29-36 सीट
टिपरा को 11-16 सीट
CPM+ को 13-21 सीट
कांग्रेस- 0 सीट
त्रिपुरा में अभी बीजेपी की सरकार है. यहां 16 फरवरी को नई राज्य विधानसभा सरकार के लिए मतदान किया गया और कुल 28.14 लाख में से कुल 24.66 लाख मतदाताओं ने मतदान किया. सभी 60 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान हुआ. राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, 81 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने वोट डाले थे.
वोटिंग त्रिपुरा के बाद मेघालय और नागालैंड विधान सभा चुनाव में वोटिंग प्रक्रिया आज शाम खत्म हो गयी और इसके साथ ही एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं.
त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड पहले ऐसे 3 राज्य हैं जहां इस साल चुनाव हुए हैं और यही कारण है कि इसके नतीजों पर यहां की सत्तारूढ़ पार्टियों, विपक्षी दलों, और राजनीतिक पंडितों की पैनी नजर है. हालांकि तीनों राज्यों को नई सरकार 2 मार्च तक ही मिलेगी, लेकिन वोटिंग खत्म होने के साथ आने वाले एग्जिट पोल पर सभी पार्टियों की पैनी नजर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)