त्रिपुरा (Tripura Violence) में पिछले कुछ दिनों से झड़प, मारपीट और तोड़फोड़ की खबरें सामने आ रही हैं. यहां विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोग बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को लेकर लगातार रैलियां कर रहे हैं. मंगलवार 26 अक्टूबर की शाम एक रैली के दौरान इन लोगों ने मुस्लिम इलाके चमटिल्ला पर हमला कर दिया. यहां मौजूद मस्जिदों पर पथराव किया गया और उसका दरवाजा तोड़ा गया. जिसके बाद मस्जिदों को सुरक्षा प्रदान की गई है.
नहीं हुई कोई गिरफ्तारी
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रैली के दौरान जमकर हुड़दंग मचाया और हिंसा पर उतर आए. पहले मस्जिदों में पथराव किया गया और इसके बाद कई दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. कुछ दुकानों को आग लगाने की भी कोशिश की गई. जिन दुकानों और घरों में तोड़फोड़ हुई वो मुस्लिम समुदाय के लोगों की थीं.
इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है. हालांकि अब तक मामलेमें कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. पुलिस की तरफ से फिलहाल मामला दर्ज किया गया है. वहीं त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब की तरफ से भी कोई बयान सामने नहीं आया.
मस्जिदों में पुलिस की सुरक्षा
हालांकि हिंदू संगठनों की तरफ से हो रहे इन हमलों के बाद अब मस्जिदों को सुरक्षा दी गई है. इलाके की हर मस्जिद में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा पुलिस ने प्रभावित इलाकों में किसी भी तरह की गैदरिंग पर रोक लगा दी है. लोगों को भी चेतावनी दी गई है कि वो सोशल मीडिया पर कुछ भी भड़काने वाला कंटेंट न पोस्ट करें.
मुस्लिमों को क्यों किया जा रहा टारगेट?
दरअसल पिछले दिनों त्रिपुरा की सीमा से लगे बांग्लादेश में कई हिंदुओं पर हमले हुए, इसके अलावा मंदिरों पर भी हमले किए गए. ये हिंसा कई दिनों तक जारी रही. इसी के विरोध में वीएचपी जैसे हिंदू संगठन पिछले कुछ दिनों से राज्य में विरोध रैली निकाल रहे थे. इस दौरान ये लोग नारेबाजी भी कर रहे थे. लेकिन धीरे-धीरे रैलियों ने हिंसक रूप लेना शुरू कर दिया और मुस्लिमों को निशाना बनाया गया. फिलहाल पूरे इलाके में तनाव का माहौल है और इसी के चलते भारी पुलिसबल तैनात किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)