ADVERTISEMENTREMOVE AD

TRP घोटाला मामले में 15वीं गिरफ्तारी, BARC के पूर्व सीईओ अरेस्ट

टीआरपी घोटाला मामले में मुंबई पुलिस लगातार कर रही है गिरफ्तारियां

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीआरपी घोटाला मामले में एक और बड़ी गिरफ्तारी हुई है. मुंबई पुलिस ने अब रेटिंग एजेंसी BARC के पूर्व सीईओ को गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट ने BARC के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता को 24 दिसंबर की देर शाम गिरफ्तार किया और अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले में उनकी रिमांड मांग सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि इस टीआरपी घोटाला मामले में ये 15वीं गिरफ्तारी है. इससे पहले मुंबई पुलिस 14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिसमें कुछ चैनल से जुड़े लोग और कुछ रेटिंग एजेंसी से जुड़े अधिकारी शामिल हैं.

BARC के पूर्व COO भी गिरफ्तार

इस मामले में मुंबई पुलिस ने इससे पहले ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) इंडिया के पूर्व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) रोमिल रामगढ़िया को गिरफ्तार किया था. बताया गया था कि उन्हें एक चैनल से लगातार 2017 से पैसे मिल रहे थे. जिसके एवज में वो टीआरपी को लेकर जानकारी लीक करते थे.

रिपब्लिक टीवी का नाम, टीआरपी खरीदने के आरोप

टीआरपी घोटाला मामले में कई टीवी चैनल के नाम सामने आए थे, जिनमें सबसे बड़ा नाम रिपब्लिक टीवी का था. मुंबई पुलिस ने बताया कि चैनल ने टीआरपी बढ़ाने के लिए पैसे खर्च किए और गलत तरीके से टीआरपी हासिल की. मुंबई पुलिस ने इस मामले में कुछ दिन पहले रिपब्लिक TV के CEO विकास खानचंदानी को भी गिरफ्तार किया था, हालांकि अब उन्हें कोर्ट से जमानत मिल चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×