ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘’चोरी पकड़ी गई’’- TRP घोटाले के खुलासे पर पत्रकारों के रिएक्शन

टीआरपी बढ़ाने को लेकर फर्जीवाड़ा, अब तक 4 लोग गिरफ्तार

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई पुलिस ने कुछ टीवी चैनलों का नाम लेते हुए टीआरपी रैकेट का खुलासा करने का दावा किया है. मुंबई पुलिस कमिश्नर के मुताबिक अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी के अलावा दो अन्य चैनलों के नाम इस रैकेट में सामने आए हैं. जिन्होंने गलत तरीके से और पैसे देकर अपनी टीआरपी बढ़ाने का काम किया. इस मामले में दो चैनल मालिकों समेत कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस पूरे मामले को लेकर कई पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपब्लिक टीवी पर गंभीर आरोप

सीनियर जर्नलिस्ट अजीत अंजुम ने ट्विटर पर टीआरपी घोटाले की इस खबर को पोस्ट करते हुए रिपब्लिक टीवी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

#RepublicTv की चोरी पकड़ी गई ..TRP के लिए #ArnabGoswamy का चैनल कर रहा था फर्जीवाड़ा. मुंबई पुलिस ने दो छोटे चैनल के मालिकों को गिरफ्तार कर लिया है. बड़े चैनल के मालिक की भी बारी आ सकती है, #RepublicNo1 यूं ही नहीं था..
अजीत अंजुम
टीआरपी बढ़ाने को लेकर फर्जीवाड़ा, अब तक 4 लोग गिरफ्तार

जर्नलिस्ट निधि राजदान ने भी ट्विटर पर इस टीआरपी रैकेट को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि भले ही मुंबई पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन जांच में काफी देरी हो गई. निधि राजदान ने कहा,

टीवी इंडस्ट्री में टीआरपी के साथ छेड़छाड़ सबसे घिनौना राज है. मुंबई पुलिस इस पर जांच कर रही है इसमें कोई सरप्राइज नहीं है, लेकिन असली बात ये है कि इसमें काफी ज्यादा वक्त लग गया.

टीआरपी बढ़ाने को लेकर फर्जीवाड़ा, अब तक 4 लोग गिरफ्तार

पत्रकार निकुंज गर्ग ने मुंबई पुलिस के इस खुलासे पर कहा कि, सही मायनों में रिपब्लिक टीवी झूठ बोलने का ड्रेडर है. सुशांत केस में मुंबई पुलिस की जांच पर किसी एजेंसी को शक नहीं था, सीबीआई को भी नहीं और ईडी को भी नहीं. वहीं एनसीबी ने भी कभी ये दावा नहीं किया और सीबीआई को मुंबई पुलिस की जांच में कोई कमी नहीं नजर आई.

टीआरपी बढ़ाने को लेकर फर्जीवाड़ा, अब तक 4 लोग गिरफ्तार

जनता का भरोसा और सम्मान जरूरी

जर्नलिस्ट राहुल कंवल ने भी इस मामले को लेकर कहा कि सबसे ज्यादा जरूरी भरोसे और सम्मान के प्वाइंट्स होते हैं. उन्होंने लिखा,

इसीलिए मैं मानता हूं कि सबसे ज्यादा जो मैटर करता है वो है ट्रस्ट रिस्पेक्ट प्वॉइंट्स. अर्नब रेटिंग को खरीद सकते हैं, लेकिन वो लोगों के सम्मान और भरोसे को नहीं खरीद सकते.
राहुल कंवल
टीआरपी बढ़ाने को लेकर फर्जीवाड़ा, अब तक 4 लोग गिरफ्तार

जर्नलिस्ट संकेत उपाध्याय ने टीआरपी के गोरधंधे को लेकर कहा कि नफरत और मुनाफा कमाने वाली मीडिया के अंत की शुरुआत हो चुकी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि न्यूज चैनलों के टीआरपी स्कैम का भंडाफोड़ हुआ है, जिन्होंने भी ये घोटाला किया है उन्हें जेल होनी चाहिए.

रिपब्लिक टीवी ने क्या कहा?

मुंबई पुलिस कमिश्नर के टीआरपी स्कैम को लेकर किए गए दावों को लेकर रिपब्लिक टीवी की तरफ से कहा गया है कि ये सभी दावे झूठे हैं. चैनल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि हमने सुशांत सिंह मामले को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर से सवाल पूछे थे, इसीलिए हमारा नाम लिया गया है. इसके लिए चैनल उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस करेगा. बार्क की किसी भी रिपोर्ट में रिपब्लिक टीवी का जिक्र नहीं है. भारत की जनता सच जानती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×