दिल्ली-NCR में आज यूनाटेड फ्रंट ऑफ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (UFTA) समेत कई ट्रांसपोर्ट यूनियन और एसोसिएशन ने मोटर व्हीकल अमेंडमेंट एक्ट 2019 के खिलाफ बंद बुलाया है. बता दें कि UFTA में ट्रक, बस, ऑटो, कैब और टैक्सियों का दिल्ली- में प्रतिनिधित्व करने वाले 41 यूनियन और संघ शामिल है.
- हड़ताल के चलते कई प्राइवेट स्कूलों ने की छुट्टी
- दिल्ली में ऑटो वालों के हड़ताल में शामिल होने पर फिलहाल साफ नहीं स्थिति
- नोएडा में ऑटो वालों को रोक रहे हैं हड़ताली
आखिर क्यों हड़ताल पर गए दिल्ली-NCR के ट्रांसपोर्टर?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर से बाहर नहीं जा पा रहे भरे हुए ट्रक
दिल्ली: संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर से भरे हुए ट्रकों को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है, सिर्फ खाली ट्रकों को ही आवाजाही की अनुमति है.
सरकार नहीं मानी तो अगला कदम उठाएंगे: UFTA प्रेसिडेंट
UFTA प्रेसिडेंट ने हड़ताल को लेकर, ''हम कोशिश करेंगे कि बातचीत से मसला हल हो, लेकिन अगर सरकार नहीं मानी तो हम अगला कदम उठाएंगे. फिर हम पूरे देश में हड़ताल करेंगे.''
बता दें कि आज दिल्ली-NCR में UFTA समेत कई ट्रांसपोर्ट यूनियन मोटर व्हीकल अमेंडमेंट एक्ट 2019 के खिलाफ हड़ताल पर हैं.