ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप की भारत को एक और धमकी, बोले- टैरिफ अब बर्दाश्त से बाहर 

अमेरिका भारत पर लगातार टैरिफ कम करने का दबाव बना रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को धमकी भरे अंदाज में टैरिफ कम करने को कहा है. ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा है कि भारत जल्द बढ़ाए गए टैरिफ वापस ले, इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा.

ये पहला मौका नहीं है, जब ट्रंप ने अमेरिकी सामान पर लगने वाले टैरिफ को लेकर भारत को चेताया है. इससे पहले ट्रंप ने जी-20 सम्मेलन से ठीक पहले भारत को धमकी भरे अंदाज में टैरिफ कम करने को कहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

G-20 सम्मेलन से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘मैं पीएम मोदी से बातचीत के लिए तैयार हूं. भारत अमेरिका पर पिछले कुछ सालों से लगातार काफी ज्यादा टैरिफ लगाता आया है. हाल ही में भारत की तरफ से टैरिफ बढ़ाए गए थे. इन टैरिफ को हटाया जाना चाहिए. इन्हें स्वीकार नहीं किया जा सकता.’

अमेरिका भारत पर लगातार टैरिफ कम करने का दबाव बना रहा है. अमेरिका भारत को रूस से हथियारों की खरीद, ईरान से तेल के आयात जैसे मुद्दों पर भी चेतावनी दे चुका है.

भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर

भारत ने पिछले महीने अमेरिका की ओर से मिलने वाली कारोबारी सुविधाओं को खत्म करने के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की थी.लगभग एक साल तक संयम दिखाने के बाद भारत ने अमेरिका से आने वाले सेब, बादाम और अखरोट समेत 28 सामानों पर 50 फीसदी तक टैरिफ लगा दिया है.

कॉमर्स मिनिस्ट्री की ओर से कहा गया है कि भारतीय स्टील और एल्यूमीनियम पर अमेरिकी टैरिफ बढ़ने से भारत को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई अमेरिकी सामानों पर टैरिफ बढ़ाने से हो जाएगी.

जिन अमेरिकी सामानों पर ड्यूटी बढ़ाई गई है उनमे 18 आयरन और स्टील आइटम हैं. इसे अमेरिका को भारत के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. भारत ने अपने स्टील और एल्यूमीनियम प्रोडक्ट पर टैरिफ से छूट की मांग की थी. लेकिन इसे मंजूर नहीं किया गया. जबकि कनाडा और यहां तक कि मेक्सिको को भी छूट मिल गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×