ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी-ट्रंप साझा बयान: खूब मिले दिल, अभी नहीं कोई बड़ी डील

दोनों नेताओं में से किसी ने किसी बड़ी डील पर सहमति की बात नहीं बताई है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत दौरे पर पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी ने दौरे के दूसरे दिन साझा प्रेस बयान जारी किया. इस बयान में दोनों देशों के रिश्तों की मजबूती की खूब झलक देखने को मिली लेकिन किसी बड़ी डील का कोई ऐलान नहीं हुआ. पीएम मोदी ने कहा है कि दोनों देशों के बीच ट्रेड को लेकर सकारात्मक बातचीत हुई है लेकिन बड़ी ट्रेड डील पर आगे बातचीत होगी. वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमारी 3 अरब डॉलर की चॉपर डील हुई. दोनों देशों की अपाचे और रोमियो चॉपर खरीद पर सहमति बनी है. रक्षा क्षेत्र में डील से दोस्ती गहरी हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी: ट्रंप

ट्रंप में अपने संबोधन में आतंकवाद पर भी बात की. उन्होंने कहा कि इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है. पाकिस्तान के साथ मिलकर हम इस पर काम कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान की धरती पर जो आतंकी काम कर रहे हैं हम उन्हें रोकने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

अमेरिकी रक्षा उपकरण खरीदेगा भारत

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि भारत 3 बिलियन डॉलर से ज्यादा के अमेरिकी रक्षा उपकरण खरीदने के लिए तैयार हो गया है. भारत अमेरिका से अपाचे और रोमियो चॉपर खरीदेगा. ये भारत और अमेरिका की संयुक्त रक्षा को मजबूती देंगे.

पीएम मोदी ने अपने बयान की शुरुआत राष्ट्रपति ट्रम्प और उनके डेलीगेशन का भारत में एक बार फिर स्वागत कर की. इसके बाद वो कारोबार के अहम मुद्दे पर आए. पीएम मोदी ने अपने बयान में कहा-

कुछ ही समय पहले स्थापित हमारी Strategic Energy Partnership सुदृढ़ होती जा रही है और इस क्षेत्र में आपसी निवेश बढ़ा है पिछले 4 वर्षों में हमारा कुल एनर्जी व्यापार करीब 20 बिलियन डॉलर रहा है. व्यापार को लेकर दोनों देशों के बीच सकारात्मक बातचीत हुई है. बड़ी ट्रेड डील पर आगे बातचीत करेंगे. भारत और अमरीका की इस स्पेशल मित्रता की सबसे महत्वपूर्ण नींव हमारे दोनों देशों के लोगों के बीच के संबंध हैं.
पीएम  मोदी

इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना बयान दिया. उन्होंने कहा कि-

हमारी 3 अरब डॉलर की चॉपर डील हुई. दोनों देशों की अपाचे और रोमियो चॉपर खरीद पर सहमति बनी है. रक्षा क्षेत्र में डील से दोस्ती गहरी हुई है. आतंकवाद और साइबर सिक्योरिटी पर अहम बातचीत हुई है. 5जी वायरलेस नेटवर्क पर बात हुई है, सुरक्षित इंटरनेट पर बात हुई है. न्यायसंगत व्यापारिक रिश्तों पर बात हुई है. मेरे कार्यकाल में अमेरिका का भारत को निर्यात 60% बढ़ा है. ऊर्जा क्षेत्र में हमने भारत को 500% ज्यादा निर्यात किया है. US इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन का इंडिया में स्थाई ऑफिस होगा. इससे महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलेगा.
डोनाल्ड ट्रंप

5G नेटवर्क पर भी हुई बात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि दोनों देशों ने सुरक्षित 5G नेटवर्क पर भी बात की. ये उभरती हुई टेक्नोलॉजी स्वतंत्रता, प्रगति, सम्पन्नता लाने के लिए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×