ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी की अंग्रेजी पर ट्रंप ने ऐसा क्या कहा कि गूंज उठे ठहाके...

26 अगस्त को फ्रांस के शहर बिआरिट्ज में मोदी और ट्रंप के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फ्रांस के शहर बिआरिट्ज में G7 समिट के इतर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई. इसके बाद दोनों नेता मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे.

दरअसल, मीडिया से बातचीत के बीच ट्रंप ने पीएम मोदी के अंग्रेजी भाषा के ज्ञान की तारीफ कर दी थी. मोदी मीडिया के सवालों का हिंदी में जवाब दे रहे थे. तभी अचानक ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में कहा, "मोदी वास्तव में बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं, लेकिन वह इस भाषा में बात नहीं करना चाहते."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप के ये कहते ही हॉल में ठहाके गूंज उठे. पीएम मोदी ने भी ट्रंप के हाथ को अपने हाथों में लेकर थपकी दे डाली. इसके बाद दोनों नेताओं को हंसता देख मीडिया के लोग भी ठहाका लगाकर हंसने लगे.

कश्मीर मुद्दे पर मोदी-ट्रंप की क्या बात हुई?

फ्रांस में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति की मुलाकात हुई. G7 सम्मेलन से अलग इस मुलाकात में दोनों ने कई मुद्दों पर बातचीत की. पीएम मोदी ने भारतीयों के सम्मान के लिए डोनाल्ड ट्रंप को शुक्रिया कहा, साथ ही ये भी कहा कि अमेरिका के दिए हुए सुझावों का भारत सम्मान करता है.

भारत और पाकिस्तान के बीच सारे मसले द्विपक्षीय हैं. इसलिए हम इनके लिए दुनिया के किसी भी देश को कष्ट नहीं देते हैं. भारत और पाकिस्तान 1947 से पहले एक ही थे. हम मिलजुल कर हमारी समस्याओं पर चर्चा भी कर सकते हैं और इनका समाधान भी कर सकते हैं.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

कश्मीर मुद्दे पर ट्रंप ने कहा कि उनकी बात भारत-फ्रांस दोनों से हुई है, दोनों देश इस मुद्दे को आपस में सुलझा लेंगे. इस मुलाकात के दौरान मोदी ने ट्रंप से कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सभी मसलों का समाधान द्विपक्षीय बातचीत से ही किया जा सकता है. वहीं मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा, "मोदी ने बताया कि कश्मीर में सब कुछ कंट्रोल में है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×