ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीएस सिंह देव बने डिप्टी CM, कांग्रेस का छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले क्या प्लान?

TS Singh Deo को डिप्टी सीएम बनाये जाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने टीएस सिंह देव को डिप्टी सीएम बनाया है. राज्य में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले इसे कांग्रेस का बड़ा दांव करार दिया जा रहा है. टीएस सिंह अभी तक राज्य में भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

AICC के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार (28 जून) को एक पत्र जारी कर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने टीएस सिंह देव के डिप्टी सीएम बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

TS Singh Deo को डिप्टी सीएम बनाये जाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी.
आभार व्यक्त करना चाहूंगा, कांग्रेस अध्यक्ष ने एक ज़िम्मेदारी दी है. सबको साथ लेकर चलना है और कोशिश करनी है कि सीमित समय में भी कांग्रेस के भले के लिए, छत्तीसगढ़ के भले के लिए, लोगों के भले के लिए जो कर सकते हैं, वो करना है
टीएस सिंह देव, उपमुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

भूपेश बघेल ने दी बधाई

वहीं, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी देव के साथ फोटो ट्वीट करते हुए उन्हें बधाई दी. बघेल ने ट्वीट कर लिखा, "हैं तैयार हम. महाराज साहब को उपमुख्यमंत्री के रूप में दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं."

दिल्ली में हुई बड़ी बैठक

इससे पहले दिल्ली में AICC मुख्यालय में छत्तीसगढ़ के नेताओं के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ बैठक हुई. इसमें भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव भी मौजूद थे. बैठक छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बुलाई गयी थी. इस बैठक के बाद ही, देव की नियुक्ति को लेकर पत्र जारी किया गया.

टीएस सिंह देव को क्यों बनाया गया डिप्टी सीएम?

जानकारी के अनुसार, 2018 में राज्य में कांग्रेस की जीत के बाद से ही देव और भूपेश बघेल दोनों सीएम पद के दावेदार थे. लेकिन उस वक्त कांग्रेस ने ओबीसी जाति से आने वाले भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ की कमान सौंपी दी थी. माना जाता है कि इसके बाद से ही दोनों के बीच विवाद चल रहा था और इसकी तस्वीर पिछले साढ़े चार साल में कई बार देखने को मिली.

TS Singh Deo को डिप्टी सीएम बनाये जाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी.
कांग्रेस से जुड़े सूत्रों की मानें तो पार्टी ने तीन बार के विधायक टीएस सिंह देव को चुनाव से पूर्व उपमुख्यमंत्री बनाकर विवाद सुलझाने की कोशिश की है. कांग्रेस नहीं चाहती है कि चुनाव में कुछ विवाद हो और इसका पार्टी को नुकसान उठाना पड़े.

राजनीतिक जानकारों की मानें तो, कांग्रेस को लगता है कि छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य में जहां पार्टी दोबारा सत्ता में वापसी की आसानी से कर सकती है. ऐसे में पार्टी ने देव को उपमुख्यमंत्री बनाकर स्थिति को संभालने की कोशिश की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×