ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप के साबरमती जाने पर तुषार गांधी नाराज, कहा- नीरस भरा था दौरा

गांधी जी के पड़पोते तुषार गांधी ने ट्रंप के साबरमती दौरे पर दिया बयान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात के अहमदाबाद से डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा शुरू हो चुका है. ट्रंप अपनी पूरी फैमिली के साथ भारत पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी के साथ उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी और ट्रंप साबरमती आश्रम भी गए. जहां ट्रंप और उनकी पत्नी मिलानिया को चरखा चलाते भी देखा गया. लेकिन ट्रंप साबरमती जाने पर महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्होंने आश्रम की विजिटर बुक में वहां के बारे में कुछ नहीं लिखा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तुषार गांधी ने कहा कि ट्रंप बिना दिलचस्पी के साबरमती आश्रम पहुंचे थे. उन्होंने कहा,

“वो (ट्रंप)एक सामान्य पर्यटक से भी कम नीरसता से वहां गए थे. उन्हें शायद किसी ने ये बताया नहीं था कि बापू के आश्रम में गए हो तो विजिटर बुक में आश्रम के बारे में कुछ लिखो या फिर जो आश्रम में जो भी महसूस हुआ है उस पर लिखो. उन्होंने अपने मित्र मोदी जी का शुक्रिया अदा किया. वो जो चाय नाश्ता उनको परोसा गया था शायद वो पसंद आया होगा.”
तुषार गांधी 

बता दें कि ट्रंप अपनी पत्नी मिलानिया के साथ साबरमती आश्रम पहुंचे और वहां कुछ वक्त बिताया. लेकिन उन्होंने आश्रम की विजिटर बुक में आश्रम को लेकर कुछ भी नहीं लिखा. इसमें उन्होंने सिर्फ पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और लिखा कि ये कमाल की यात्रा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×