ADVERTISEMENTREMOVE AD

रियलिटी डांस शो में बच्चों के डांस पर सरकार की नजर, एडवाइजरी जारी

भारत सरकार का कहना है कि कई डांस रियलिटी टीवी शो में छोटे बच्चों को ऐसा डांस करते हुए दिखाया जाता है.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीवी चैनलों पर आने वाले बच्चों के डांस रियलिटी शो में बच्चों के मूव्स को लेकर भारत सरकार ने सवाल उठाए हैं. भारत सरकार के मिनिस्‍ट्री ऑफ इन्‍फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग ने सभी प्राइवेट टीवी चैनलों को एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि वो डांस रियलिटी शो और दूसरे कार्यक्रमों में बच्चों को अश्लील और अभद्र तरीके से दिखाने से बचें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंत्रालय का कहना है कि कई डांस रियलिटी टीवी शो में छोटे बच्चों को ऐसा डांस करते हुए दिखाया जाता है, जिसे फिल्मों या मनोरंजन के अन्य माध्यमों में वयस्कों पर फिल्माया गया है.

मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ऐसे डांस स्टेप्स अक्सर अभद्र और उम्र के हिसाब से गलत होते हैं. बच्चों पर इनका गलत प्रभाव पड़ सकता है, बेहद कम और सीखने की आयु में उन पर खराब प्रभाव हो सकता है.

सभी प्राइवेट सेटेलाइट चैनलों से अपेक्षा की जाती है कि वे केबल टीवी नेटवर्क (नियमन) अधिनियम, 1995 के तहत तय कार्यक्रम और विज्ञापन कोड के प्रावधानों का पालन करेंगे.
मिनिस्‍ट्री ऑफ इन्‍फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग

बच्चों को गलत तरीके से पेश न किया जाए

एडवाइजरी में कहा गया है कि नियमों के अनुसार, टीवी पर दिखाए जाने वाले किसी भी कार्यक्रम में बच्चों को गलत तरीके से पेश न किया जाए. साथ ही बच्चों के लिए बनाए गए कार्यक्रम में गलत भाषा और हिंसक दृश्यों का प्रयोग न किया जाए.

बयान के अनुसार, चैनलों से कहा गया है कि ऐसे रियलिटी शो और कार्यक्रम दिखाते वक्त वो ज्यादा संयम, संवेदनशीलता और सतर्कता बरतें.

नए नियमों के तहत डांस रियलिटी शो जैसे सुपर डांसर (सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन), डांस इंडिया डांस लील मास्टर्स (जी टीवी) के अलावा अन्य पॉपुलर शो जैसे सा रे गा मा पा लिम चैंप्स (जी टीवी), इंडियन आइडल जूनियर (सोनी), सबसे बड़ा कलाकर (सोनी) शो इस एडवाइजरी के अंतर्गत आएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×