ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर ने मांगा डोनेशन

हाल में बराक ओबामा, बिल गेट्स समेत दुनिया की 130 जानी-मानी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए गए थे.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकांउट हैक कर लिया गया था. ट्विटर ने गुरुवार को जानकारी दी कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद फिर से ठीक कर लिया है. हैक होने के बाद उनके अकाउंट से बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित ट्वीट पोस्ट किए गए थे. ट्विटर ने प्रधानमंत्री मोदी के अकाउंट को टैग करते हुए जानकारी दी कि इसे ठीक कर लिया गया है.

हैकर्स के किए गए एक ट्वीट में लिखा था-

मैं आप सभी से कोविड -19 के लिए पीएम नेशनल रिलीफ फंड में दान देने की अपील करता हूं, अब भारत क्रिप्टो करेंसी के साथ शुरुआत करेगा, कृपया दान करें.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक अन्य ट्वीट में लिखा,

मैं आप सभी से कोविड-19 के लिए पीएम नेशनल रिलीफ फंड में उदारता से दान देने की अपील करता हूं, अब भारत क्रिप्टो करेंसी के साथ शुरुआत करेगा, कृपया बिटकॉइन दान करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट है, उसके 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

जुलाई में ही कई हस्तियों के अकाउंट हैक हुए थे

अभी हाल में बराक ओबामा, माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स समेत दुनिया की 130 जानी-मानी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए गए थे. . ट्विटर ने खुद माना था कि जिन 130 लोगों का अकाउंट हैकर ने हैक किया था, उनमें से 36 लोगों के ट्विटर मैसेज में सेंध लगाई गई थी. मतलब हैकर हैक किए हुए अकाउंट के डायरेक्ट मैसेज बॉक्स में जाकर मैसेज पर पूरा कंट्रोल रख सकता था.

ट्विटर डायरेक्ट मैसेज फोन के मैसेज की तरह ही होता है, और आमतौर पर इसे प्राइवेट चैट के लिए ही लोग इस्तेमाल करते हैं.

ट्विटर के मुताबिक उन 36 बड़ी हस्तियों में से नीदरलैंड के एक चुने हुए राजनेता का भी हैकर ने मैसेज एक्सेस कर लिया था.

ये भी पढ़ें- 36 के मैसेज में हैकर ने लगाई सेंध,ओबामा-बिल के Twitter हुए थे हैक

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×