ट्विटर और सरकार के विवाद के बीच केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके अकाउंट को करीब एक घंटे तक ट्विटर ने ब्लॉक रखा, जिसकी उन्हें कोई भी जानकारी नहीं दी गई. रविशंकर प्रसाद ने ट्विटर पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया. लेकिन इसके बाद ट्विटर ने बताया कि कानून मंत्री ने कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन किया था, जिसके बाद नियमों के तहत कार्रवाई की गई. लेकिन आखिर वो कौन सा ट्वीट था, जिसे लेकर ट्विटर ने भारत के कानून मंत्री का ही हैंडल ब्लॉक कर दिया और किसने इस ट्वीट को लेकर कॉपी राइट क्लेम किया था.
रविशंकर प्रसाद ने नहीं बताया, किस ट्वीट को लेकर हुआ एक्शन
दरअसल रविशंकर प्रसाद ने सिर्फ सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी कि उनका अकाउंट वो 1 घंटे तक एक्सेस नहीं कर पाए. उन्होंने ट्विटर पर नियमों के उल्लंघन का आरोप भी लगाया, लेकिन ये जानकारी नहीं दी कि उनके किस ट्वीट के खिलाफ ट्विटर ने कॉपीराइट को लेकर एक्शन लिया है.
इसके बाद ट्विटर का भी जवाब आया और कहा गया कि केंद्रीय मंत्री ने डीएमसीए का उल्लंघन किया है और इसी के तहत कार्रवाई हुई है. यानी जिस ट्वीट को लेकर रविशंकर प्रसाद का अकाउंट ब्लॉक हुआ, उसे लेकर ट्विटर को कॉपीराइट की शिकायत मिली थी. जिस पर जांच के बाद ट्विटर ने ट्वीट हटाया और केंद्रीय मंत्री का अकाउंट कुछ देर के लिए बंद कर दिया. लेकिन ट्विटर ने भी ये साफ नहीं किया कि आखिर वो कौन सा ट्वीट था, जिसे लेकर ये पूरा विवाद हो रहा है.
एआर रहमान के इस वीडियो गाने को लेकर हुई कार्रवाई
चलिए हम आपको बताते हैं कि ये पूरा विवाद किस ट्वीट से शुरू हुआ था. इसके लिए हमने सबसे पहले ल्यूमेन डेटाबेस को खंगाला, जिसमें तमाम ऐसे कॉपीराइट विवादों को लिस्ट किया जाता है.
इस वेबसाइट से हमें पता चला कि रविशंकर प्रसाद को डीएमसीए नोटिस इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ द फोनोग्राफिक इंडस्ट्री (IFPI) ने सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट की तरफ से भेजा था. इसके मुताबिक ये कॉपीराइट क्लेम एआर रहमान के एक वीडियो सॉन्ग - मां तुझे सलाम को लेकर किया गया. हालांकि ये ट्वीट दिसंबर 2017 में किया गया था.
इसके बाद 24 मई 2021 को IFPI ने ये दावा किया कि इस ट्वीट में कॉपीराइट उल्लंघन किया गया है. यानी इस दिन ट्विटर को शिकायत मिली थी. अब इसके करीब 1 महीने बाद 25 जून को ट्विटर ने इसे लेकर कार्रवाई की.
- 01/02मां तुझे सलाम गाने के लिए कॉपीराइट क्लेम
- 02/02ट्विटर ने डिलीट किया रविशंकर प्रसाद का ट्वीट
शशि थरूर के खिलाफ भी शिकायत
रविशंकर प्रसाद के इन तमाम आरोपों के बाद कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर ने कहा कि उनके खिलाफ भी ऐसी ही कार्रवाई हुई थी. थरूर ने कहा कि, कॉपीराइट को लेकर उनका भी ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किया गया था. जब उन्होंने एक डांस वीडियो सॉन्ग को ट्वीट किया था. थरूर ने रविशंकर प्रसाद को कहा कि, रवि जी मेरे साथ भी यही हुआ. लगता है कि डीएमसीए अचानक हाइपर एक्टिव हो गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)