ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ बच्चन का भी हट गया था Twitter Blue Tick, फिर बिग बी ने कैसे लिया वापस?

ट्विटर अकाउंट्स से ब्लू टिक हटने के बाद प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एलन मस्क की कंपनी ट्विटर ने 20 अप्रैल को उन सभी अकाउंट्स से लेगेसी वेरिफिकेशन हटा दिया, जिन्होंने ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया था. आसान भाषा में कहें तो जिन्होंने ब्लू टिक के लिए पैसे नहीं भरे थे, और सब्सक्रिप्शन आने के पहले से ही उन्हें ब्लू टिक मिला हुआ था. बस फिर क्या था? तमाम हस्तियों के अकाउंट से ब्लू टिक हटने से ट्विटर पर हंगामा मच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्टर अमिताभ बच्चन ने तो ट्वविटर पर एलन मस्क से ब्लू टिक वापस लगाने की मांग तक कर दी. अवधी में अमिताभ ने लिखा, "ट्विटर भइया, सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिए हैं हम.. तो हमारे नाम के आगे नील कमल वापस लगा दें, ताकि लोग जान जाएं कि हम ही अमिताभ बच्चन हैं. हाथ जोड़ लिए रहे हम, अब क्या गोड़वा जोड़े के पड़ी?"

अमिताभ के इस ट्वीट के बाद ट्विटर ने उन्हें ब्लू टिक लौटा दिया. अमिताभ ने भी 'मस्क भैया' का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, "मस्क भैया, बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं हम आपका. नील कमल लगवा दिए हमारे नाम के आगे. तू चीज बड़ी है मस्क-मस्क, तू चीज बड़ी है मस्क-मस्क."

इसके अलावा शाहिद कपूर ने भी मजाकिया लहजे में एक यूजर को रिप्लाई करते हुए लिखा, "मेरे ब्लू टिक को किसने टच किया.... एलन, तू वहीं रुक मैं आ रहा हूं. हाहा."

अमिताभ बच्चन और शाहिद कपूर ने भले ये ट्वीट मजाकिया लहजे में किए, लेकिन ट्विटर अकाउंट्स से ब्लू टिक हटने के बाद प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई है. ट्विटर या किसी भी पब्लिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्लू टिक इसलिए अहम हैं क्योंकि ये उस शख्सियत या संगठन का वेरिफिकेशन बैज होता है, यानी कंपनी यूजर्स को बता रही है कि ब्लू टिक वाले अकाउंट्स ही असली हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया के इस दौर में अकाउंट पर ब्लू टिक की अहमियत काफी बढ़ जाती है. नेताओं और सितारों के खासकर थोक के भाव में फेक अकाउंट्स बनते हैं और ये अक्सर भ्रामक या फेक खबरों को जन्म देते हैं. इसलिए ट्विटर पर कई सितारों का ब्लू टिक जाना चिंता की बात है.

राहुल गांधी, शाहरुख खान, विराट कोहली, प्रियंका चोपड़ा समेत तमाम सितारे हैं, जिनका 20 अप्रैल को ब्लू टिक हट गया, और ये खबर लिखे जाने तक वो रीस्टोर नहीं हुआ है.

इस ब्लू टिक के हटने के बाद कई यूजर्स मजे भी लिए. देखा गया कि सितारों के असली अकाउंट से वेरिफिकेशन हट गया है, लेकिन उनके पैरोडी और फैन अकाउंट पर ब्लू टिक मार्क है.

इतना ही नहीं, स्विगी, एक्सिस बैंक और मारुति सुजुकी जैसी कई कंपनियों के अकाउंट से भी वेरिफिकेशन बैज हटा दिया गया है.

ट्विटर इस समय तीन बैज दे रहा है, जिसमें सब्सक्रिप्शन वालों के लिए ब्लू टिक है. इसके लिए भारत में लोगों को वेब ब्राउजर के लिए 650 रुपये और मोबाइल के लिए 900 रुपये प्रतिमाह देने होंगे. वेरिफाइड बिजनेस के लिए गोल्डन बैज है, जिसके लिए हर महीने 82,300 रुपये देने होंगे. सरकारी नेताओं और संगठनों के लिए ट्विटर ग्रे बैज लेकर आया है. भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रेलवे मंत्रालय, भारतीय एयरफोर्स के अकाउंट पर ग्रे बैज देखा जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×