ADVERTISEMENTREMOVE AD

Twitter इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी का हुआ ट्रांसफर, कंपनी ने भेजा अमेरिका

मनीष माहेश्वरी को यूपी पुलिस ने जारी किया था नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाया गया था गाजियाबाद

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी (Manish Maheshwari) का भारत से अब अमेरिका ट्रांसफर कर दिया गया है. ट्विटर के एक सीनियर अधिकारी की तरफ से ये जानकारी दी गई है. बताया गया है कि उन्हें अमेरिका में एक नया रोल दिया गया है. ये फैसला उस वक्त लिया गया है जब ट्विटर विपक्षी नेताओं के निशाने पर हैं, जो आरोप लगा रहे हैं कि ट्विटर ने केंद्र सरकार के सामने सरेंडर कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका में दिया गया नया पद

ट्विटर की तरफ से बताया गया है कि, अब माहेश्वरी को सैन फ्रांसिस्को में सीनियर डायरेक्टर, रेवेन्यू स्ट्रेटजी एंड ऑपरेशंस के पद पर भेजा गया है. वो आगे भी ट्विटर के साथ ही जुड़े रहेंगे.

0

यूपी पुलिस के साथ हुआ था विवाद

मनीष माहेश्वरी तब चर्चा में आए थे, जब गाजियाबाद के लोनी में एक बुजुर्ग की पिटाई मामले को लेकर ट्विटर पर केस दर्ज हुआ था. यूपी पुलिस ने ट्विटर पर घटना को लेकर गलत ट्वीट्स पर ये मामला दर्ज किया था. साथ ही ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को पूछताछ के लिए लोनी बुलाया था. जिसके बाद माहेश्वरी ने कर्नाटक हाईकोर्ट में इसे चुनौती दी थी. हाईकोर्ट ने पहले यूपी पुलिस को वर्चुअल पूछताछ करने और माहेश्वरी को गिरफ्तारी से सुरक्षा दी थी और उसके बाद यूपी पुलिस के इस नोटिस को ही खारिज कर दिया था. जिसके बाद माहेश्वरी और ट्विटर दोनों को इस मामले में राहत मिली.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×