ADVERTISEMENTREMOVE AD

किरण खेर ने पूछा- क्या आपका जमीर बिल्कुल मर गया है कन्हैया?

दंगों वाले बयान को लेकर बीजेपी सांसद किरण खेर और जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के बीच छिड़ा ट्विटर वॉर.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार दंगों वाले बयान को लेकर अब बीजेपी सांसद किरण खेर के निशाने पर आ गए है. किरण खेर और कन्हैया कुमार के बीच ट्विटर वॉर छिड़ चुका है. किरण खेर ने साल 1984 में हुए दंगों को लेकर कन्हैया कुमार के बयान को शर्मनाक करार दिया है.

इसके साथ ही दूसरे ट्वीट में किरण ने कहा, ‘’कन्हैया जैसे लोग सच्चाई से कोसों दूर हैं, उन्हें ये शायद पता ही नहीं कि 1984 के सिख दंगों के मामले में कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा चला है.’’ इसके साथ ही किरण खेर ने ट्वीट कर कन्हैया से पूछा है कि क्या आपका जमीर बिल्कुल मर गया है?

किरण खेर के ट्वीट्स के जवाब में कन्हैया कुमार ने भी ट्वीट कर किरण खेर से सवाल पूछे. साल 1984 के दंगे को लेकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ हुई कार्रवाई वाले किरण खेर के ट्वीट के जवाब में कन्हैया ने लिखा कि सिख विरोधी दंगे में संलिप्तता के मामले में 49 बीजेपी-आरएसएस नेताओं के खिलाफ 14 एफआईआर दर्ज की गई थी. कन्हैया ने किरण खेर से सवाल करते हुए कहा कि उन्हें जमीर के हवाले से इस पर भी बोलना चाहिए.

वहीं दूसरे ट्वीट में कन्हैया कुमार ने अपने बयानों पर सफाई देने के अंदाज में ही कहा कि वह झंडों का रंग देखकर जमीर नहीं जगाते.

हाल ही में जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने 1984 के सिख विरोधी दंगे को ‘भीड़ के नेतृत्व में नरसंहार’ और 2002 में हुए गुजरात दंगे को ‘राज्य प्रायोजित हिंसा’ करार दिया था.

गुजरात में साल 2002 में हुए दंगों और साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में फर्क होने पर जोर देते हुए कन्हैया कुमार ने आरोप लगाया था कि गुजरात हिंसा सरकारी मशीनरी की मदद से की गई थी, जबकि 1984 का दंगा भीड़ के उन्माद में हुआ था. हालांकि दंगों को लेकर बयान देने के बाद हुई आलोचनाओं को देखते हुए कन्हैया कुमार बाद में अपने बयान पर लीपापोती करते नजर आए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×