ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘मोदी जिंदाबाद’ न बोलने पर ऑटो ड्राइवर को पीटने का आरोप, 2 अरेस्ट

ड्राइवर फिलहाल सीकर के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान के सीकर जिले में दो लोगों ने कथित रूप से एक मुस्लिम ऑटोरिक्शा ड्राइवर को 'जय श्री राम' और 'मोदी जिंदाबाद' न बोलने पर पीटा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों लोगों को 52 वर्षीय ड्राइवर गफ्फार अहमद कच्छावा की FIR के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट कहती है कि गफ्फार की एक आंख सूज गई है, दांत टूट गए हैं और उनके चेहरे पर मारपीट के निशान हैं. गफ्फार का कहना है कि हमला करने वाले लोगों ने उनकी घड़ी और 700 रुपये भी चुरा लिए.

7 अगस्त को सुबह 4 बजे करीब मेरे चाचा पड़ोस के गांव में यात्रियों को छोड़कर वापस आ रहे थे, जब कार सवार दो लोगों ने उन्हें रोका और तंबाकू मांगा. हालांकि, जब चाचा ने तंबाकू दिया तो उन्होंने मना कर दिया और ‘मोदी जिंदाबाद’ कहने को कहा.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए गफ्फार के भतीजे शाहिद ने बताया

FIR में गफ्फार अहमद कच्छावा ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने मांगे पूरी करने से इनकार किया तो उन दोनों ने हमला कर दिया.

ड्राइवर फिलहाल सीकर के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती है
0
एक शख्स ने मुझे ‘मोदी जिंदाबाद’ बोलने को कहा और मैंने मना कर दिया... फिर उसने मुझे जोर से थप्पड़ मारा. मैंने अपनी टैक्सी ली और सीकर की तरफ भागने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने मेरा पीछा किया और मेरी गाड़ी को जगमालपुरा के पास रोक लिया. उन्होंने मुझे गाड़ी से बाहर आने पर मजबूर किया और मुझे बुरी तरह पीटा. दोनों लोगों ने मुझे गाली दी और ‘जय श्री राम’ और ‘मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगाने पर मजबूर किया. 
पुलिस में दर्ज शिकायत में गफ्फार ने कहा  

सीकर सदर पुलिस स्टेशन के SHO पुष्पेंद्र सिंह ने इंडिया एक्सप्रेस से कहा, "FIR के बाद हमने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों की पहचान 35 वर्षीय शंभुदयाल जाट और 30 वर्षीय राजेंद्र जाट के रूप में हुई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि इन दोनों ने अपनी गाड़ी पार्क कर रखी थी और शराब पी रहे थे जब इन्होंने गफ्फार को रोका, उससे बदसलूकी की और हमला किया."

गफ्फार अहमद कच्छावा ने आरोप लगाया है कि मारपीट के बाद दोनों लोगों ने कहा कि वो उन्हें पाकिस्तान भेजने के बाद ही दम लेंगे.

FIR सेक्शन 323 (जानबूझकर नुकसान पहुंचाना), 295A (धर्म या धार्मिक विश्वास की बेज्जती करके किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से की गई हरकत), 382 (चोरी करने के इरादे से नुकसान पहुंचाना, मारने की तैयारी करके चोरी करना) समेत कई धाराओं के तहत दर्ज हुई है.

शाहिद ने बताया कि गफ्फार फिलहाल सीकर के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×