ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ में नक्सिलयों के साथ मुठभेड़, BSF के 2 जवान शहीद

नक्सलियों ने जवानों पर की गोलीबारी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रविवार सुबह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक, सुबह 3.45 पर यह घटना हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नक्सलियों ने जवानों पर की गोलीबारी

पुलिस उपमहानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि परतापौर थाना के तहत बीएसएफ के महला शिविर के नजदीक एक जंगल में यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुयी जब बीएसएफ का 114 वां बटालियान माओवादी विरोधी एक अभियान से वापस लौट रहा था.

डीआईजी के मुताबिक, जब सीमा सुरक्षा बल का गश्त दल राजधानी रायपुर से करीब 250 किलोमीटर दूरी बरकोट गांव में जंगल के रास्ते आगे बढ़ रहा था उसी समय नक्सलियों के एक समूह ने उस पर गोलीबारी कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी. मुठभेड़ के बाद उग्रवादी घने जंगल में भाग गये.

उन्होंने बताया, ‘‘मारे गये दोनों कांस्टेबल की पहचान लोकेन्द्र सिंह और मुखथियार सिंह के रूप में की गयी है. लोकेंद्र राजस्थान और मुखथियार पंजाब के रहने वाले थे जबकि मुठभेड़ में घायल एक अन्य कांस्टेबल संदीप डे हैं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम ने जताया दुख

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने घटना पर दुख जताया है. साथ ही नक्सली वारदात की कड़ी निंदा की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घायल को भेजा गया रायपुर

डीआईजी सुंदरराज पी ने बताया कि सहायक दल घटनास्थल पर पहुंच गयी है और पखनजोरे में बीएफएफ के 114 वें बटालियन के मुख्यलय में शवों को लाया गया. उन्होंने बताया कि घायल जवान को आगे के इलाज के लिए विमान से रायपुर ले जाया गया है. 9 जुलाई को कांकेर के छोटेबेथिया इलाके में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में एक मोटर साइकिल पर गश्ती कर रहे बीएसएफ के दो जवानों की मौत हो गयी थी. ये जवान 121 वें बटालियन से संबद्ध थे.

ये भी पढ़ें- वाराणसी की सड़कों पर रात में निकले PM मोदी, किया शहर का दौरा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×