ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली नगर पालिक परिषद कर्मचारियों के खाते से वेतन गायब  

200 कर्मचारियों ने भी ऐसे ही मामले सामने आने की बात कही,पर पुलिस का कहना है कि शिकायत 2 कर्मचारियों ने दर्ज कराई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के दो कर्मचारियों के बैंक अकाउंट से ठगों ने पैसे निकाल लिए. एनडीएमसी के दो कर्मचारियों ने पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घटना की पुष्टि नई दिल्ली जिले के एडिशनल कमिश्नर दिनेश कुमार ने की है. इस सिलसिले में कर्मचारी यूनियन ने भी एक शिकायत महकमे को दी है, जिसमें करीब 200 कर्मचारियों के साथ इस तरह की घटना घटने की बात कही गई है.

हालांकि, जांच में जुटी पुलिस ने दो टूक कहा है कि सिर्फ दो कर्मचारियों से शिकायत मिली थी. मामला दर्ज करके पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने 200 कर्मचारियों के साथ धोखाधड़ी की कोई शिकायत मिलने की बात से इनकार किया है.

पुलिस के मुताबिक, “जिन दो पीड़ितों ने शिकायत दी है, उनका दावा है कि उन्होंने किसी भी तरीके से अपने अकाउंट से पैसा नहीं निकाला है. इसके बाद उन्हें पता चला कि किसी ने उनके एटीएम का इस्तेमाल कर खाते से पैसे निकाल लिए. इसके बाद वे पुलिस में शिकायत करने पहुंचे.”

शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को बताया, "उनके खाते से पैसे दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और दक्षिण भारत के कुछ स्थानों से निकाले गए हैं. पहला मामला नौ फरवरी को अमीर यादव नाम के कर्माचारियों द्वारा सामने लाया गया था. उन्होंने नई दिल्ली जिले के संसद मार्ग थाने में इस बाबत केस दर्ज कराया है."

अमीर यादव के खाते से 15 हजार रुपये निकाले गए. खाता भारतीय स्टेट बैंक की संसद मार्ग शाखा में था. 15 हजार रुपये दो बार में निकाले गए.

पहली बार में 10 हजार रुपये और दूसरी बार में ठगों ने पांच हजार रुपये निकाल लिए. अमीर यादव के खाते से पैसे निकाले जाने का मैसेज उनके मोबाइल फोन पर आया था.

पढ़ें ये भी: Idea-Vodafone के यूजर्स के लिए बड़ी खबर, दिवालिया हो सकती है कंपनी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×