गाजियाबाद में कोरोनावायरस के दो और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने गाजियाबाद में कोरोनावायरस के दो पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की एक संयुक्त टीम वायरस की रोकथाम के लिए गाजियाबाद शहर में जगह-जगह सैनिटाइज कर रही है. गाजियाबाद में इससे पहले कोरोनावायरस का एक और मामला सामने आ चुका है.
देश में कोरोनावायरस से दो मौतें, 85 कन्फर्म मामले
इसके साथ ही भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म मामले बढ़कर 85 हो गए हैं. वहीं, कर्नाटक में कोरोनावायरस से मौत का पहला मामला सामने आया था. वायरस की वजह से देश में दो मौतें हो चुकी हैं. पहला मामला कर्नाटक में सामने आया था जब कलबुर्गी में 76 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई. दूसरा केस 13 मार्च को दिल्ली में हुआ. एक 69 साल की महिला की दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई.
बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने कुछ को छोड़कर सभी वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिए हैं. कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं.
यूपी में महामारी घोषित होने के बाद स्कूल-कॉलेज बंद
इससे पहले, यूपी में कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण को महामारी के समकक्ष घोषित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेजों को 22 मार्च तक के लिए बंद करने के निर्देश जारी किए गए बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए योगी ने कहा, "सभी स्कूल-कॉलेजों को 22 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया गया. निर्णय पर 20 मार्च को समीक्षा के बाद आगे फैसला लिया जाएगा. हालांकि, जिन स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं, वहां परीक्षा के बाद निर्णय लागू होगा.हरियाणा और दिल्ली में इसे महामारी घोषित किया जा चुका है.
दिल्ली में कोरोनावायरस को देखते हुए स्कूल-कॉलेज और सिनेमा हॉल बंद कर दिए ग ए हैं. आईपीएल जैसे खेल आयोजन भी रद्द करने का ऐलान किया गया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोनावायरस से लड़ने की दिल्ली सरकार की कोशिश की जानकारी दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)