जम्मू (Jammu) के पुंछ (Poonch) जिले के मेंढर इलाके में आतंकवादियों और सेना के जवानों के बीच गुरुवार देर रात हुई भीषण मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी और एक जवान शहीद हो गए.
बताया जा रहा है कि आतंकवादियों के उसी समूह के हमला करने की खबर है, जिसने सोमवार को एक मुठभेड़ में सेना के पांच जवानों को मार गिराया था.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के हवाले से सोमवार, 11 अक्टूबर की मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर में पुंछ को शोपियां से जोड़ने वाले मुगल रोड पर, सालों में क्षेत्र में सबसे खराब मुठभेड़ थी. मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया था, और सोमवार की मुठभेड़ के बाद क्षेत्र से सटे 'भाटा डूरियन जंगलों' में तलाशी अभियान के दौरान सेना के जवानों पर आतंकवादियों ने गोलियां चलाईंं
मुठभेड़ में शहीद हुए दो जवानों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. मंगलवार के बाद से आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों का यह पहला एनकाउंटर था, जब लगभग 15 मिनट तक गोलीबारी हुई.
मुठभेड़ अभी भी जारी है, राजौरी-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ भीम्बर गली और सुरनकोट के बीच वाहनों का यातायात रोक दिया गया है। क्षेत्र मे अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)