ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस का खौफ, यूपी में दो लोगों ने कर ली खुदकुशी

दोनों ही घटनाओं पर पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रही है. 

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश में दो लोगों ने वायरस के संदेह में आत्महत्या कर ली है. हालांकि दोंनों ही घटनाओं पर पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रही है. पहली घटना हापुड़ जिले की पिलखुआ गांव की है और दूसरी बरेली से सामने आयी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

परिवार को किया आइसोलेट

पिलखुवा में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों के मुताबिक सुशील को कई दिन पहले बुखार आ रहा था उसका इलाज मोदीनगर में चल रहा था. लेकिन बुखार न उतरने और गले में इंफेक्शन होने पर उसको शक हो गया. वह सरकारी अस्पताल भी गया जिससे बाद वो डिप्रेशन में चला गया.

0

युवक ने अपने दोनो बच्चों और पत्नी को अलग कमरे में सुला दिया और रात को कमरे में गर्दन काटकर आत्महत्या कर ली. युवक ने सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें लिखा है कि कोरोना के कारण उसने मौत को गले लगा लिया. पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिवार को आइसोलेट करते हुए घर को सेनेटाईज किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बरेली में ट्रेन से कटकर दी जान

वहीं दूसरी घटना बरेली की है, जहां युवक ने मालगाड़ी से कटकर अपनी जान दे दी. युवक को पिछले कई दिनों से बुखार आ रहा था. एक रेलवे कर्मचारी के अनुसार युवक स्टेशन पर आया और उसने कहा कि मुझे कोरोना है. मुझे बचा लो जब तक उस पर किसी का ध्यान पहुंचता तब तक युवक ट्रैक पर लेट गया, इसी बीच मालगाड़ी आ गई जब तक लोग उसे बचाने दौड़े उसके पेट के ऊपर से मालगाड़ी का पहिया चढ़ गया जिससे उसकी मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मृतक युवक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने दोंनों ही घटनाओं पर कुछ भी कहने से मना कर दिया है. बता दें कोरोना वायरस को लेकर लोगों को तनाव लेने के लिए चिकित्सकों ने मना किया है. केजीएमयू के एक डाक्टर ने कहा कि सरकार को इस बात को ज्यादा प्रचारित करने जरूत है इससे लोग ठीक होकर घर भी जा रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×