ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनंतनाग में सेना से मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर,मेजर शहीद

सेना ने जम्मू-कश्मीर में फिर दो आतंकियों को ढेर किया, आतंकी मूसा को मार गिराने के बाद मुठभेड़ की लगातार दूसरी घटना 

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में ताजा मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान सेना का एक मेजर शहीद हो गया.चार दिन पहले भी इसी जिले में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों की मौत हो गई थी और सेना के तीन जवान घायल हुए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेना ने भरोसेमंद सूत्रों की जानकारी पर दक्षिण कश्मीर के आचाबल में छिपे आतंकियों को तड़के ही घेर लिया था. सेना की तलाशी अभियान के दौरान आतंकी चारों ओर से घेर लिए गए थे. खुद को घिरा देख आतंकियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. लेकि जवाबी हमले में दो आतंकियों की मौके पर ही मौत हो गई.

आईएएनएस की खबर के मुताबिक आतंकियों की लाशों को कब्जे में ले लिया गया और उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है.

चार दिन पहले भी दो आतंकी मार गिराए गए थे

चार दिन पहले भी अनंतनाग जिले में ही मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी ढेर हो गए थे. इसमें सेना के एक अधिकारी सहित तीन जवान घायल हो गए थे. तीनों घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया था. राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और राज्य पुलिस कर्मियों के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद आचाबल क्षेत्र के बिदूरा गांव की घेराबंदी की थी. मारे गए आतंकवादियों की पहचान और वे किस संगठन से जुड़े हैं, इसका पता लगाया जा रहा है.

0

सेना ने आतंकी मूसा को ढेर किया था

जम्मू-कश्मीर में सेना हाई अलर्ट पर है. खास कर पुलवामा अटैक के बाद सेना काफी सतर्क है. सेना ने राज्य में आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया है. आतंकियों के कई कमांडरों के मारे जाने के बाद उनका नेतृत्व कमजोर हुआ है. हाल में सेना ने आतंक के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंसार गजावत-उल-हिंद के चीफ और मोस्ट वॉन्टेड आतंकी जाकिर मूसा को मार गिराया था. पुलवामा के त्राल में सेना ने एक मुठभेड़ में मूसा को ढेर कर दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×