ADVERTISEMENTREMOVE AD

उद्धव का अयोध्या दौरा: कोरोनावायरस की वजह से ‘आरती’ प्रोग्राम रद्द

एमवीए सरकार के 100 दिन पूरे होने पर भगवान राम की पूजा करेंगे उद्धव

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे 7 मार्च को अयोध्या का दौरा करेंगे और महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के 100 दिन पूरे होने पर भगवान राम की पूजा करेंगे.

महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव की यह पहली अयोध्या यात्रा होगी. बता दें कि वह 28 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री बने थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उद्धव के अयोध्या दौरे को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने 6 मार्च को बताया, ‘’महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे कल अयोध्या जाएंगे, लेकिन वह सरयू नदी के तट पर ‘आरती’ में शामिल नहीं होंगे.’’ 

राउत ने बताया कि कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर ‘आरती’ का कार्यक्रम नहीं होगा. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, स्थानीय प्रशासन ने एहतियाती कदम के तौर पर सरयू नदी किनारे 'आरती' प्रोग्राम पर रोक लगा दी है.

बता दें कि इससे पहले उद्धव का सरयू के तट पर ‘आरती’ में हिस्सा लेने का कार्यक्रम था. दरअसल फरवरी में संजय राउत ने ही उद्धव के अयोध्या दौरे को लेकर किए एक ट्वीट में बताया था कि उद्धव (7 मार्च को) दोपहर में भगवान राम की पूजा करेंगे और शाम में सरयू नदी के तट पर आरती में हिस्सा लेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×