ADVERTISEMENTREMOVE AD

जो न करे सावरकर का सम्मान, उसे पीटा जाए सरेआमः उद्धव ठाकरे

दिल्ली यूनिवर्सिटी में सावरकर की मूर्ति पर कालिख लगाई गई थी

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जो लोग वीर सावरकर को नहीं मानते उनको सरेआम पीटा जाना चाहिए. ठाकरे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी घसीटते हुए कहा कि उन्होंने भी सावरकर का अपमान किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, हाल ही में दिल्ली यूनिवर्सिटी की आर्ट्स फैकल्टी में रातों-रात सावरकर, शहीद भगत सिंह और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमाएं लगा दी गई थीं. एनएसयूआई ने इसका विरोध किया था.

इसके खिलाफ ही बुधवार 21 अगस्त की रात सावरकर की प्रतिमा पर छात्र संगठन एनएसयूआई ने कालिख लगा दी थी.

सावरकर की मूर्ति पर कालिख लगाने के मामले में ही जब उद्धव ठाकरे से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये लोग सावरकर के संघर्ष के बारे में नहीं जानते.

“वो लोग जो वीर सावरकर को नहीं मानते, उनको सरेआम पीटा जाना चाहिए, क्योंकि वो भारत की आजादी में सावरकर के संघर्ष और उनके योगदान के बारे में नहीं जानते. राहुल गांधी ने भी वीर सावरकर का अपमान किया था.”
उद्धव ठाकरे, शिवसेना प्रमुख

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये प्रतिमाएं दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (डूसू) के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने लगाई थीं.

एनएसयूआई ने आरोप लगाया था कि ये मूर्तियां बिना प्रशासन की इजाजत के ही लगा दी गई हैं. एनएसयूआई ने सावरकर को देशद्रोही बताते हुए कहा कि भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस जैसे क्रांतिकारी देशभक्तों के साथ सावरकर की प्रतिमा लगाना उनका अपमान है.

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने यहां तक आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन के पास इस मामले की शिकायत किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है और न ही सावरकर की मूर्ति को हटाया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×