महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सत्ता में 100 दिन पूरे होने पर सात मार्च को अयोध्या जाएंगे. शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को ये जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "अयोध्या में जल्लोष (जश्न). सात मार्च, 2020." उन्होंने बाद में मीडिया से कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अयोध्या में रामलला की प्रार्थना करेंगे और सरयू के तट पर आरती करेंगे.
उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री सत्ता में 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या जाएंगे. इस अवसर पर देशभर के हजारों शिवसैनिक वहां उपस्थित रहेंगे.” राउत ने कहा कि यह यात्रा संकल्प और विश्वास का विषय है और उसमें कोई राजनीतिक कारण नहीं है.
जब उनसे बीजेपी की इस आलोचना के बारे में पूछा गया कि उद्धव ठाकरे को अपने साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अयोध्या ले जाना चाहिए, तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी नेतृत्व ने राममंदिर मुद्दे पर कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा, "बीजेपी क्या कहती है, हम उस पर ध्यान नहीं देते."
बता दें, राज्य का मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे की यह पहली अयोध्या यात्रा होगी. उन्होंने 28 नवंबर, 2019 को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)