ADVERTISEMENTREMOVE AD

चांडी का ऐलान- UDF मई में जारी करेगा उम्मीदवारों की लिस्ट

पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के बाद केरल के उम्मीदवारों के नाम तय करेगा कांग्रेस आलाकमान.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केरल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (UDF) उम्मीदवारों की पूरी सूची अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी की जाएगी. 140 सदस्यीय केरल विधानसभा के 16 मई को होने वाले चुनावों के मद्देनजर केरल के सीएम ओमन चांडी ने यह ऐलान किया.

UDF के अध्यक्ष चांडी ने कहा कि आने वाले सप्ताहों में कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों की सूची का फैसला पार्टी हाईकमान कर देगा.

केरल में विधानसभा चुनाव पश्चिम बंगाल और असम के करीब एक महीना बाद हैं. इसलिए हाईकमान पहले उन राज्यों के उम्मीदवारों की सूची बनाएगा.
ओमन चांडी, UDF के अध्यक्ष

मुख्यमंत्री ने कहा कि पैशन वीक (20 से 26 मार्च) के बाद 28 मार्च को केरल के कांग्रेसी नेता नई दिल्ली में होंगे.

गौरतलब है कि कांग्रेस, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (मनि), JDU, क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी और केरल कांग्रेस (जैकब) से मिलकर UDF बना है और इन सभी दलों के विधायक निवर्तमान विधानसभा में रहे हैं.

संभावना है कि मुख्यमंत्री चांडी और कांग्रेस के अन्य बड़े नेता आने वाले सप्ताह में घटक दलों के साथ सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला लेंगे.

(इनपुट IANS से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×