ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत लाया जा सकेगा नीरव मोदी, ब्रिटिश कोर्ट में प्रत्यर्पण मंजूर

PNB बैंक स्कैम में आरोप है नीरव मोदी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूनाइटेड किंगडम के एक कोर्ट ने भगोड़े व्यापारी नीरव मोदी को भारत वापस भेजने का आदेश दे दिया है. जज ने हीर व्यापारी मोदी के भारत प्रत्यर्पण का आदेश पास कर दिया है. जज ने कहा कि मुंबई की आर्थर रोड जेल का बैरक 12 नीरव मोदी के लिए उपयुक्त रहेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में डिस्ट्रिक्ट जज सैमुएल गूजी ने नीरव मोदी के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग के प्राइमा फेसी सबूत स्वीकार किए. कोर्ट ने कहा, "इनमें से कई भारत में अदालती सुनवाई का मामला है. मैं संतुष्ट हूं कि सबूत है वो दोषी ठहराए जा सकते हैं."

मजिस्ट्रेट ने कहा कि भारत में डिटेंशन की स्थिति ‘संतोषपूर्ण’ है और मुंबई की आर्थर रोड जेल का बैरक 12 डिटेंशन की जगह के तौर पर स्वीकार किया जा सकता है. जज ने कहा कि ‘बैरक 12 की स्थिति लंदन के मौजूदा सेल से बेहतर हैं.’ 

कोर्ट ने भारत में नीरव मोदी के लिए मेडिकल अरेंजमेंट को भी स्वीकार्य माना.

“ऐसा कोई सबूत नहीं है कि अगर नीरव मोदी का भारत प्रत्यर्पण होता है, तो उन्हें न्याय नहीं मिलेगा.” 
डिस्ट्रिक्ट जज सैमुएल गूजी

मजिस्ट्रेट ने कहा कि हीरा व्यापारी के खिलाफ भारत में 'मजबूत केस' है. जज ने कहा कि नीरव मोदी और दूसरे आरोपियों जिसमें बैंक के अधिकारी शामिल हैं, उनके बीच लेटर ऑफ अंडरटेकिंग लेकर बड़ा फ्रॉड करने के साफ लिंक हैं.

“नीरव मोदी ने खुद PNB को लिखकर इस कर्ज का संज्ञान लिया था और पैसे वापस देने का वादा किया था. सीबीआई इस बात की जांच कर रही है कि मोदी की फर्म्स डमी पार्टनर्स थे. मोदी ये कंपनियां शैडो कंपनी के तौर पर चला रहे थे.” 
डिस्ट्रिक्ट जज सैमुएल गूजी

आगे क्या होगा?

मजिस्ट्रेट कोर्ट का आदेश अब यूके की गृह सचिव प्रीति पटेल के पास साइन के लिए भेजा जाएगा. इसके खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की संभावना है.

नीरव मोदी पर दो आपराधिक मामले चलेंगे. सीबीआई का केस PNB के साथ बड़े स्तर पर फ्रॉड करने का है, जिसमें फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग का इस्तेमाल किया गया था. ED का केस इस फ्रॉड से मिले पैसे की लॉन्डरिंग का है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×