ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द, नए COVID स्ट्रेन का दिया गया हवाला

बोरिस जॉनसन को गणतंत्र दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया था

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द हो गया है. उन्हें गणतंत्र दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया था. लेकिन ब्रिटेन में बढ़ रहे नए कोरोना स्ट्रेन के मामलों को देखते हुए बोरिस जॉनसन ने फैसला किया है कि वो भारत नहीं आएंगे. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक जॉनसन ने मंगलवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की और यात्रा रद्द होने की जानकारी दी, साथ ही इसे लेकर खेद भी जताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जॉनसन कोरोना की स्थिति पर रखेंगे नजर

इससे पहले भी यही कयास लगाए जा रहे थे कि बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द हो सकता है. क्योंकि ब्रिटेन में नए स्ट्रेन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जॉनसन ने दौरा रद्द करने को लेकर कहा है कि फिलहाल उन्हें देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों पर नजर रखने की ज्यादा जरूरत है.

ब्रिटिश पीएम का भारत दौरा रद्द होने को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ये पहले से ही लगभग तय था. उन्होंने लिखा,

“यही उम्मीद थी. यूके में फरवरी तक लॉकडाउन का ऐलान करने के बाद वो दिल्ली में आराम से बैठकर परेड और कल्चरल शो का मजा कैसे ले सकते थे. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि उनकी जगह कौन गणतंत्र दिवस में हिस्सा लेता है.”
0

ब्रिटेन में फरवरी तक लॉकडाउन

बोरिस जॉनसन ने इससे पहले भारत की तरफ से दिए गए न्योते को स्वीकार किया था और कहा था कि वो गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत आएंगे. लेकिन पिछले कुछ हफ्ते पहले ब्रिटेन में कोरोना के म्यूटेशन पाए गए. जिसकी वजह से तमाम देशों ने यहां की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया. लगातार केस बढ़ने के बाद ब्रिटेन में फरवरी तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसके दौरान लोगों को घरों पर ही रहना होगा, सिर्फ जरूरी कामों के लिए ही बाहर निकलने की इजाजत होगी.

इसे लेकर जॉनसन ने कहा था कि कोरोनोवायरस का नया स्ट्रेन ज्यादा तेजी से फैल रहा है और इसे रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता थी. इसीलिए लॉकडाउन का फैसला लिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×