यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने रविवार, 30 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की. ये मीम भारतीयों की देवी मां काली के समान दिख रहा था. जिसके बाद लोग यूक्रेन पर भड़क गए और विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपने यूक्रेनी समकक्ष के साथ इस मामले को उठाने का भी आग्रह किया.
हालांकि, अब ट्वीट को डिलीट कर दिया गया है. तस्वीर में एक विस्फोट के कारण बने एक विशाल बादल को नीली त्वचा वाली एक महिला के रूप में दिखाया गया है, जिसकी जीभ बाहर लटकी हुई है और उसके गले में खोपड़ियों की माला है.
फोटो में महिला एक अजीब मुद्रा में खड़ी दिखाई दे रही है, जिसे यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय द्वारा "वर्क ऑफ आर्ट" कहा गया.
केंद्रीय प्रसारण और सूचना मंत्रालय के वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने फोटो को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह दुनिया भर में हिंदू भावनाओं पर "हमला" था.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, "हाल ही में यूक्रेन की उप विदेश मंत्री भारत से समर्थन मांगने के लिए दिल्ली आई हुईं थीं. उस नकलीपन के पीछे यूक्रेन सरकार का असली चेहरा छिपा है. भारत की देवी मां काली को एक प्रचार पोस्टर पर चित्रित किया गया है. यह दुनिया भर में हिंदू भावनाओं पर हमला है."
वहीं, कई अन्य ट्विटर यूजर्स ने भी तस्वीर को "हिंदूफोबिक" और "अपमानजनक" करार दिया.
एक अन्य यूजर्स ने कहा कि "मैं एक श्रद्धेय हिंदू देवी मां काली का मजाक उड़ाते हुए यूक्रेनी रक्षा हैंडल को देखकर बिल्कुल चकित हूं. यह असंवेदनशीलता और अज्ञानता का घोर प्रदर्शन है. मैं उनसे आपत्तिजनक सामग्री को हटाने और माफी जारी करने का आग्रह करता हूं. सभी धर्मों और विश्वासों का सम्मान " सर्वोपरि है.
इसके साथ ही यूजर्स ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपने यूक्रेनी समकक्ष के साथ इस मामले को उठाने का भी आग्रह किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)