ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना | ‘PM के लिए चिंतित हूं’- राम मंदिर कार्यक्रम पर उमा भारती

अयोध्या में राम मंदिर के लिए 5 अगस्त को प्रस्तावित समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के लिए 5 अगस्त को प्रस्तावित समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के कई नेता कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे में बीजेपी नेता उमा भारती ने 3 अगस्त को ट्वीट कर कहा है, "कल जब से मैंने अमित शाह जी और यूपी बीजेपी के नेताओं के कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में सुना तभी से मैं अयोध्या में मंदिर के शिलान्यास में उपस्थित लोगों के लिए, खासकर नरेंद्र मोदी जी के लिए चिंतित हूं.''

इसके आगे उन्होंने कहा है,

  • इसीलिये मैंने रामजन्मभूमि न्यास के अधिकारियों को सूचना दी है की शिलान्यास के कार्यक्रम के मुहूर्त पर मैं अयोध्या में सरयू के किनारे पर रहूंगी.
  • मैं भोपाल से आज रवाना होऊंगी. कल शाम अयोध्या पहुंचने तक मेरी किसी संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, ऐसी स्थिति में जहां नरेंद्र मोदी और सैकड़ों लोग उपस्थित हों मैं उस स्थान से दूरी रखूंगी और नरेंद्र मोदी और सभी समूह के चले जाने के बाद ही मैं रामलला के दर्शन करने पहुंचूंगी.

इसके अलावा उन्होंने कहा, ''मैंने रामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ अधिकारियों और पीएमओ को सूचना भेजी है कि माननीय नरेंद्र मोदी के शिलान्यास कार्यक्रम के समय उपस्थित समूह की सूची में से मेरा नाम अलग कर दें.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×