ADVERTISEMENTREMOVE AD

हम पर प्लानिंग के तहत हमला हो सकता है: उमर खालिद

उमर ने अपने साथियों और खुद पर हमले की आशंका जताई और कहा कि कट्टरपंथी हिंदू समूह ऐसा कर सकते हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हम दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा सशर्त जमानत दिए जाने के बाद लगातार ‘डर’ के साये में जी रहे हैं. मुझे और मेरे दोस्तों को पूरा डर है कि कट्टरपंथी हिंदू समूह हमारे ऊपर पूर्वनियोजित हमलाकर सकते हैं.

यह कहना है कथित तौर पर राष्ट्र-विरोधी नारे लगाने के कारण देशद्रोह के आरोप में फंसे जवाहरलाल नेहरू विश्वविाद्यालय के छात्र उमर खालिद का, जो इन आरोपों के चलते 3 सप्ताह से भी अधिक समय तिहाड़ जेल में बिता चुके हैं.

खालिद से जब यह पूछा गया कि उनपर तथा उनके साथियों पर आखिरकार कौन हमला करेगा, तो खालिद ने कहा,

आज हमारे देश में विडंबना यह है कि आजादी के बारे में बात करने को अपराध माना जाता है. हम पर शासन करने वाले हमें गुलाम बनाना चाहते हैं. हमारे विचारों और सोच पर रोक लगाना चाहते हैं. लेकिन इन चीजों पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता. हमें आज भी डर है कि हम पर हमला हो सकता है. हम यह भी जानते हैं कि यह हमला पूर्वनियोजित होगा.

RSS नई बोतल में पुरानी शराब की तरह

खालिद ने कहा कि JNU में कश्मीर को लेकर हुए कार्यक्रम को लेकर हुए विवाद के बाद साफ हो गया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) एक नई चाल चल रहा है, जो असल में ‘नई बोतल में पुरानी शराब’ की तरह है.

जन्म से मुसलमान, लेकिन विचारों से मार्क्सवादी खालिद ने कहा कि वह राष्ट्रवाद की विचारधारा को नहीं मानता, क्योंकि इसी के कारण दुनियाभर में विश्वयुद्ध हुए हैं और सरेआम नरसंहार हुए हैं.

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×