ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाथरस पर UN रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर का बयान, भारत ने बताया गैर जरूरी

हाथरस और बलरामपुर की घटनाओं को लेकर UN रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर ने उठाए थे सवाल

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के हाथरस और बलरामपुर मामले की गूंज हर तरफ सुनाई दे रही है. इन्हें लेकर देशभर में कई जगहों पर लगातार प्रदर्शन भी जारी हैं. लेकिन इसी बीच यूएन रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर की तरफ से भारत में होने वाली बलात्कार की घटनाओं को लेकर टिप्पणी की गई और कहा गया कि महिलाओं की सुरक्षा मजबूत करने के लिए भारत सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए. अब इस बयान को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया है और कहा है कि यूएन रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर की टिप्पणी गैर जरूरी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेश मंत्रालय ने कहा- सरकार है गंभीर

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मीडिया के सामने इस मामले पर कहा कि भारत सरकार बलात्कार और अन्य मामलों को गंभीरता से लेती है. उन्होंने कहा,

“हाल ही में यूएन रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर की तरफ से भारत में होने वाली घटनाओं को लेकर जो टिप्पणी की गई वो, गैर जरूरी थी. उन्हें ये जानकारी होनी चाहिए कि सरकार इन सभी मामलों को गंभीरता से ले रही है. मामलों की जांच जारी है. इसीलिए इस दौरान किसी भी बाहरी एजेंसी को ऐसी किसी भी टिप्पणी से बचना चाहिए. भारतीय संविधान देश के सभी नागरिकों को बराबरी की गारंटी देता है और यहां समाज के सभी वर्गों को न्याय मिलता है.”

हाथरस और देश के अन्य राज्यों में लगातार सामने आ रही बलात्कार और हत्याओं की घटनाओं को लेकर हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर ने एक बयान जारी किया था. जिसमें उन्होंने ऐसी सभी घटनाओं को लेकर चिंता जाहिर की थी. साथ ही भारत में लैंगिक भेदभाव और महिलाओं की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े किए थे. रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर की तरफ से दोषियों को कड़ी सजा देने की भी बात कही गई थी.

हाथरस केस में नया एंगल

बता दें कि हाथरस मामले को लेकर पिछले करीब एक हफ्ते से काफी ज्यादा बवाल जारी है. विपक्षी दल लगातार योगी सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं, वहीं इस मामले में अब कई नए एंगल भी जोड़े जा रहे हैं. खुद सीएम योगी ये दावा कर चुके हैं कि विपक्षी ताकतों ने उनके खिलाफ साजिश रची है. उन्होंने कहा था कि कुछ ताकतें यूपी में दंगा करवाने की साजिश कर रही हैं और इसके लिए उन्हें विदेशी फंडिंग हो रही है. हालांकि कांग्रेस ने इन सभी दावों को नकार दिया है और इस बयान को हास्यास्पद बताया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×