इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और दिल्ली पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में बुधवार को एक रियल स्टेट एजेंट के पास से अघोषित कैश बरामद किया है.
दिल्ली में रहने वाले रियल एस्टेट एजेंट सुखबीर शौकीन के पास से 64,84,000 रुपये का अघोषित कैश बरामद किया गया है, जिसमें से 11,34,000 के 2000 रुपये के नोट शामिल हैं. इसके साथ ही उसके पास से 1,06,57,235 रुपये कीमत की ज्वैलरी भी बरामद की गई है.
फिलहाल, दिल्ली पुलिस और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पकड़े गए रियल एस्टेट एजेंट से पूछताछ कर रहा है. नए नोटों की बरामदगी को देखते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और प्रवर्तन निदेशालय लगातार छापेमारी कर रहे हैं. बीते मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक में काले धन को सफेद करने वाले सात दलालों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से 93 लाख रुपये भी बरामद किए गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)