ADVERTISEMENTREMOVE AD

SBI के विलय प्लान से खफा 5 सहयोगी बैंक, 20 मई को करेंगे हड़ताल

बैंकों की एसोसिएशन का कहना है कि SBI जबरन बैंकों का विलय कर रहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से लाए गए मर्जर प्लान से SBI के सहभागी बैंक नाराज हैं.

इन बैंकों की एसोसिएशन का कहना है कि SBI जबरन बैंकों का विलय कर रहा है, जिससे सभी कर्मचारी नाराज हैं और SBI के इस फैसले की मुखालफत कर रहे हैं.

आल इंडिया बैंक एंप्लाई यूनियन एसोसिएशन से जुड़े 5 संबद्ध बैंकों के कर्मचारियों ने SBI के इस फैसले के खिलाफ हड़ताल का ऐलान कर दिया है. ये हड़ताल 20 मई को होगी.

SBI मैनेजमेंट के अड़ियल और बेरुखी भरे रवैये ने कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने को मजबूर किया है. आल इंडिया बैंक एंप्लाई यूनियन एसोसिएशन इससे नाराज है. एसबीआई जबरन इन बैंकों का विलय कर रहा है.
बैंक एसोसिएशन की प्रेस विज्ञप्ति से

SBI इन 5 बैंकों का विलय चाहता है

  • स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (SBT)
  • स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM)
  • स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (SBH)
  • स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ)
  • स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBP)


SBI के इन 5 एसोसिएट बैंकों ने मंगलवार को मुंबई में आपात बैठक बुलाई और आगे की रणनीति पर चर्चा की. SBI की ओर से बिना किसी पूर्व सूचना के बोर्ड बैठक में सभी 5 एसोसिएट बैंकों को विलय की जानकारी दी गई थी.

मीटिंग में सभी बैंकों के डायरेक्टरों ने इस एजेंडा का विरोध किया था. बैंक कर्मचारी यूनियन ने एसबीआई के इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए न सिर्फ हड़ताल का ऐलान किया, बल्कि कुछ शर्तें भी रखी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×