ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 जुलाई को पेश होगा बजट,सभी किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ

पीएम किसान योजना का विस्तार होने से देश के लगभग 14.5 करोड़ किसानों को मिलेंगे 3000 रुपये 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नई सरकार की पहली कैबिनेट ने 5 जुलाई को बजट पेश करने का फैसला किया है .इसके साथ ही एनडीए सरकार का पहला संसद सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक आयोजित होगा. इन बड़े फैसलों के अलावा किसानों के लिए पीएम किसान योजना को विस्तार को हरी झंडी दे दी गई.इससे 14.5 करोड़ किसानों को फायदा होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम किसान योजना से 14.5 करोड़ किसानों को फायदा

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि आम बजट 5 जुलाई को पेश होगा. इसके साथ ही कैबिनेट ने पीएम किसान योजना के तहत और किसानों को भी लाने का भी फैसला कर लिया है. इसके तहत कम से 14.5 करोड़ किसानों को फायदा होगा.पीएम किसान योजना के तहत तीन हजार रुपये मिलेंगे.

0

व्यापारियों और दुकानदारों के लिए पेंशन योजना मंजूर

कैबिनेट ने व्यापारियों के लिए पेंशन योजना को भी मंजूरी दे दी. इससे कम से कम तीन करोड़ खुदरा व्यापारियों और दुकानदारों को फायदा होगा. जावड़ेकर ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अभिभाषण 20 जून को होगा और आर्थिक सर्वे 4 जुलाई को पेश किया जाएगा. लोकसभा के नए स्पीकर का चुनाव 19 जून को होगा और संसद का सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक चलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जावड़ेकर ने फुट एंड माउथ डिजीज और ब्रसलोसिस बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष स्कीम लाने की भी जानकारी दी. मवेशियों में यह बीमारी काफी आम है. इससे पहले पीएम ने अपने पहले फैसले में शहीदों के बच्चों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप 2000 रुपये से बढ़ा कर 2500 रुपये कर दिया. लड़कों के लिए स्कॉलरशिप 2000 से बढ़ा कर 2500 रुपये की गई जबकि लड़कियों की स्कॉलरशिप 2250 रुपये से बढ़ कर 3000 रुपये हो गई है. स्कॉलरशिप राज्य पुलिस के उन कर्मियों को दी जाएगी, जो नक्सली या आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं. पीएम ने कहा यह उनकी प्राथमिकता में सबसे पहले था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×