ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा- केंद्र सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट ब्रीफिंग में किया ऐलान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. कैबिनेट बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा दिया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबनेट ब्रीफिंग में इसका ऐलान किया. सभी कर्मचारियों को मिला ये बढ़ा अलाउंस 1 जनवरी से लागू होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र सरकार की तरफ से बढ़ाए गए इस भत्ते का फायदा पेंशनधारकों को भी मिलेगा. केंद्रीय वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद में कहा था कि मार्च की सैलरी में कर्मचारियों और पेंशनधारकों को ये भत्ता मिलेगा.

केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों के रहने-खाने की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए महंगाई भत्ता दिया जाता है. सरकार ने पिछले साल भी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय कर्मचारियों का भत्ता बढ़ाया गया था. तब महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. 

केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने बताया कि नेशनल हाईवे के 780 किमी अपग्रेडेशन के लिए भी फैसला लिया गया है. ये ग्रीन हाईवे प्रोजेक्ट है. जिसमें गिट्टी पत्थर कम इस्तेमाल होंगे और सीमेंटा का ज्यादा इस्तेमाल होगा. सड़क के दोनों तरफ पेड़ लगाए जाएंगे. इससे पर्यावरण पूरक सड़क बनाने का प्रयोग होगा. इसकी लागत 7660 करोड़ होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×