ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी के मंत्री की फिसली जुबान, ग्लोबल आतंकी मसूद अजहर को कहा ‘जी’

मसूद अजहर को यूएन ने घोषित किया है ग्लोबल आतंकी

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

झारखंड की हजारीबाग लोकसभा सीट से उम्मीदवार और केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री जयंत सिन्हा की रामगढ़ जिले में एक चुनावी सभो को संबोधित करने के दौरान जुबान फिसल गई. जयंत सिन्हा ने हाल ही में ग्लोबल आतंकी करार दिए गए जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर को 'जी' कहकर संबोधित किया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिन्हा ने चुनावी सभा में कहा कि हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने 'मसूद अजहर जी' को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, बीजेपी के टिकट पर हजारीबाग सीट से चुनाव लड़ रहे जयंत सिन्हा चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे. इस दौरान उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले के गुनहगार मसूद अजहर का जिक्र करते हुए कहा-

ये देश की सुरक्षा का मामला है. अभी हम लोगों ने जो काम किया है, वो काफी सफल रहा है. अभी मसूद अजहर जी को यूएन ने ग्लोबल आतंकवादी घोषित कर दिया है. ये सब काम यूपीए के समय, कांग्रेस के समय कभी हो ही नहीं पाया, क्योंकि देश की प्रतिष्ठा और सम्मान विश्वस्तर पर बिल्कुल डूब चुका था, क्योंकि वहां सिर्फ वंशवाद का बोलबाला था.
0

मसूद अजहर को यूएन ने घोषित किया है ग्लोबल आतंकी

हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किया है. पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत समेत कई देशों ने यूएन के सामने मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने का प्रस्ताव रखा था. हालांकि, पहले चीन के अडंगे के बाद ये मामला लटक गया था. लेकिन हाल ही में चीन ने इस मुद्दे पर अपनी आपत्ति हटा ली, जिसके बाद मसूद अजहर का नाम संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की प्रतिबंधित सूची में जुड़ गया.

पुलवामा और पठानकोट हमले के गुनहगार आतंकी मसूद अजहर पर प्रतिबंध को मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक जीत करार दिया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×