झारखंड की हजारीबाग लोकसभा सीट से उम्मीदवार और केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री जयंत सिन्हा की रामगढ़ जिले में एक चुनावी सभो को संबोधित करने के दौरान जुबान फिसल गई. जयंत सिन्हा ने हाल ही में ग्लोबल आतंकी करार दिए गए जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर को 'जी' कहकर संबोधित किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिन्हा ने चुनावी सभा में कहा कि हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने 'मसूद अजहर जी' को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर दिया है.
दरअसल, बीजेपी के टिकट पर हजारीबाग सीट से चुनाव लड़ रहे जयंत सिन्हा चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे. इस दौरान उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले के गुनहगार मसूद अजहर का जिक्र करते हुए कहा-
ये देश की सुरक्षा का मामला है. अभी हम लोगों ने जो काम किया है, वो काफी सफल रहा है. अभी मसूद अजहर जी को यूएन ने ग्लोबल आतंकवादी घोषित कर दिया है. ये सब काम यूपीए के समय, कांग्रेस के समय कभी हो ही नहीं पाया, क्योंकि देश की प्रतिष्ठा और सम्मान विश्वस्तर पर बिल्कुल डूब चुका था, क्योंकि वहां सिर्फ वंशवाद का बोलबाला था.
मसूद अजहर को यूएन ने घोषित किया है ग्लोबल आतंकी
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किया है. पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत समेत कई देशों ने यूएन के सामने मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने का प्रस्ताव रखा था. हालांकि, पहले चीन के अडंगे के बाद ये मामला लटक गया था. लेकिन हाल ही में चीन ने इस मुद्दे पर अपनी आपत्ति हटा ली, जिसके बाद मसूद अजहर का नाम संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की प्रतिबंधित सूची में जुड़ गया.
पुलवामा और पठानकोट हमले के गुनहगार आतंकी मसूद अजहर पर प्रतिबंध को मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक जीत करार दिया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)